आगरा नगर निगम के नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल  के निर्देशन में अपर नगर आयुक्त  सुरेंद्र प्रसाद यादव,पर्यावरण अभियंता  पंकज भूषण,सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में महासफ़ाई अभियान एवं प्लास्टिक उन्मूलन महाभियान चलाया जा रहा है।

हरिपर्वत जोन में वॉर्ड 95 बाग फरजाना सूर्य नगर कालोनी में माननीय पार्षद शरद चौहान एसएफआई राघवेंद्र सिंह,नागरिकों के साथ श्रमदान किया गया वेस्ट तो वंडर पार्क में स्वच्छता की शपथ की गई मौके पर वार्ड का निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में वार्ड 86 पार्षद माननीय ऋषभ गुप्ता, एसएफआई नूपुर सिंह अध्यक्षता एवं एसबीएम से केके पाण्डे,सलाहकार सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में आज मोती लाल मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु सभी दुकानों,रेडी ठेले,पर डस्टबिन सुनिश्चित करने,खुले में कटे हुआ फल न बेचने,मार्केट में कपड़े जूट के थैलों का प्रयोग करने हेतु अभियान चलाया खुले में गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी दी गई उपरांत सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
मौके पर प्रोजेक्ट इंचार्ज देवराज सिंह ,जोन इंचार्ज सोमनाथ,सीनियर सुपरवाइजर,सुपरवाइजर,मोबलाइजर संवेदना डेवलेपमेंट सोसायटी की टीम उपस्थित रही।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *