लखनऊ। मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में पिछले माह दिसंबर में प्रदेश सरकार को कुल 17,605.32 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि दिसंबर 2023 में इन मदों से राजस्व प्राप्ति 16,628.18 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर माह में दिसंबर 2023 की तुलना में 977.14 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को बताया कि जीएसटी मद के अंतर्गत पिछले महीने दिसंबर में कुल 6342.68 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई, जबकि दिसंबर 2023 में यह प्राप्ति 6239.81 करोड़ रुपये थी। वैट के अंतर्गत पिछले माह दिसंबर में 3105.91 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, दिसंबर 2023 में यह प्राप्ति 2861.37 करोड़ रुपये थी।
वित्त मंत्री ने दी जानकारी
वित्त मंत्री ने दी जानकारी
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि आबकारी विभाग से पिछले माह दिसंबर में कुल 4141.75 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, वहीं, दिसंबर 2023 में यह प्राप्ति 3776.32 करोड़ रुपये थी। स्टांप और निबंधन के अंतर्गत दिसंबर 2024 की राजस्व प्राप्ति 2784.94 करोड़ रुपये रही, दिसंबर 2023 में यह 2445.51 करोड़ रुपये थी।
परिवहन के अंतर्गत पिछले माह की राजस्व प्राप्ति 805.84 करोड़ रुपये रही, दिसंबर 2023 में यह प्राप्ति 910.05 रुपये थी। परिवहन विभाग की आय में कमी आयी है। कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अंतर्गत दिसंबर 2024 की कुल प्राप्ति 424.18 करोड़ रुपये दर्ज की गई, वहीं दिसंबर 2023 में यह 395.12 करोड़ रुपये थी।
परिवहन के अंतर्गत पिछले माह की राजस्व प्राप्ति 805.84 करोड़ रुपये रही, दिसंबर 2023 में यह प्राप्ति 910.05 रुपये थी। परिवहन विभाग की आय में कमी आयी है। कैरेक्टर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अंतर्गत दिसंबर 2024 की कुल प्राप्ति 424.18 करोड़ रुपये दर्ज की गई, वहीं दिसंबर 2023 में यह 395.12 करोड़ रुपये थी।
राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर माह तक 84,030.61 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 53.50 प्रतिशत है। आबकारी मद में माह दिसंबर तक प्राप्ति 34,545.03 करोड़ रुपये रही, जो निर्धारित लक्ष्य का 59.20 प्रतिशत है।
इसी प्रकार स्टांप और निबंधन मद में दिसंबर 2024 तक 22,772.05 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 63.90 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि परिवहन मद में माह दिसंबर 2024 तक 8335.57 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 67.10 प्रतिशत है।
आठ को मीरजापुर जाएगा सपा का प्रतिनिधि मंडल
सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आठ जनवरी को मीरजापुर जाएगा। प्रतिनिधि मंडल मीरजापुर के प्रियांशु ओझा की हत्या की घटना की जानकारी लेने के साथ शोकाकुल परिवार से मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में विधायक प्रभु नारायण यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, पूर्व मंत्री कैलाश नाथ चौरसिया, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
आठ को मीरजापुर जाएगा सपा का प्रतिनिधि मंडल
सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आठ जनवरी को मीरजापुर जाएगा। प्रतिनिधि मंडल मीरजापुर के प्रियांशु ओझा की हत्या की घटना की जानकारी लेने के साथ शोकाकुल परिवार से मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में विधायक प्रभु नारायण यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र बिन्द, पूर्व मंत्री कैलाश नाथ चौरसिया, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

