इटावा। मानिकपुर-ग्वालियर बाईपास पर सुनवारा गांव के पास दो दिन पहले बरामद युवक के शव के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्या में उसकी पत्नी और दो ममेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के लिए सुपारी दी थी। दोनों ममेरे भाई सुनियोजित साजिश के तहत युवक को प्रदर्शनी दिखाने का झांसा देकर घर से ले गए थे। रास्ते में पहले शराब पिलाई फिर सिर में ईंट से प्रहार करके हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और ईंट बरामद कर ली है।

यह है पूरा मामला

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पांच जनवरी को तहसीलदार पुत्र रामपूते निवासी खेड़ापति मुहल्ला थाना इकदिल ने थाना बढ़पुरा पर तहरीर दी थी। बताया कि तीन जनवरी को उनके 35 वर्षीय पुत्र मनोज को राहुल एवं रोहित ने अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी, जिसका शव चार जनवरी को सुबह करीब नौ बजे यमुना पुल से करीब एक किमी मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर मिला। पुत्रवधू द्वारा हत्या करवाई गई। शव को छिपाने की मंशा से सड़क किनारे फेंक दिया। इस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले में सीओ जसवंतनगर नागेन्द्र चौबे द्वारा थाना बढ़पुरा पुलिस टीम के साथ वादी पक्ष से पूछताछ की गई थी, जिससे उनके रिश्तेदार के संलिप्त होने की घटना सामने आई थी। इस पर ममेरे भाई राहुल व रोहित पुत्रगण रामभरोसे निवासीगण ग्राम बुसा थाना इकदिल तथा मृतक मनोज की पत्नी मधु को यमुना पुल से लगभग 200 मीटर पहले एक बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

साढ़े तीन लाख रुपये देने का लालच

रोहित ने बताया कि वह रिश्ते में मनोज का ममेरा भाई लगता है, इस नाते उसका घर आना-जाना लगा रहता था। इसी के चलते उसका मनोज की पत्नी से पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता एवं परेशान करता था। इसी कारण से उसकी पत्नी ने मनोज की हत्या करने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपये देने की बात कही और उसे 15 हजार रुपये एडवांस दे दिए थे।

इसलिए वह तीन जनवरी की रात अपने भाई राहुल तथा मनोज की पत्नी के साथ षड्यंत्र करके मनोज को नुमाइश दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया और उसे शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो उसके सिर पर ईंट से कई प्रहार करके उसकी हत्या कर दी।

शव को यमुना में बहाने के लिए बाइक पर रखकर ले जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे उसका शव यमुना पुल से करीब एक किमी मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर गिर गया और वे दोनों वहां से भाग गए।

एसएसपी ने घटना के पर्दाफाश पर सीओ नागेन्द्र चौबे और बढ़पुरा थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी के नेतृत्व वाली टीम को 10 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया है।

अपहरण बताकर किया था गुमराह

आरोपी दोनों ममेरे भाइयों ने मनोज के अपहरण की सूचना देकर उसके परिजनों को गुमराह किया था। पूछे जाने पर बताया था कि रास्ते में अज्ञात लोगों ने मारपीट की और मनोज का कार से अपहरण कर ले गए हैं। तब पुलिस को सूचना देकर तलाश किए जाने पर मनोज का शव सड़क किनारे बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *