चंदौसी। 36 बी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज व मंडी गेट पर अंडरपास निर्माण के चलते आने वाले छह महीने तक रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा। इससे वहां के दुकानदारों की रोजी-रोटी पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। पहले ही रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।
अब अंडरपास निर्माण के चलते उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं। क्योंकि उनकी दुकानों में ताले लटक जाएंगे। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि छह महीने के इस निर्माण कार्य ने उनके व्यवसाय को पूरी तरह तबाह कर देने की आशंका पैदा कर दी है।
ओवरब्रिज का निर्माण शुरू
नगर के बहजोई रोड स्थित 36 बी रेलवे फाटक पर जाम से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग नौ माह से कार्यदायी संस्था ने ओवरब्रिज के निर्माण की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें फाटक के दोनों तरफ पिलरों का निर्माण कार्य पूरा होकर अब उन पिलर पर पियर कैप लगाना शुरू हो गया है। जिसमें लगभग पांच पियरकैंप लग चुके है और अगले दो तीन दिन में पियरकैप का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।
इसलिए फाटक से मंडी की ओर आने जाने वाले रास्ता बंद कर दिया गया है, केबल पैदल वाले ही निकल पा रह है। कार्यदायी संस्था के साइड इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि दो तीन दिन में पियरकैप का काम पूरा होने के बाद मंडी गेट के आगे अंडर पास बनाने का काम शुरु कर दिया जाए। इस पर लगभग छह माह के लिए पूरी तरह से फाटक से गुमथल रोड तक का रास्ता बंद कर दिया जाएगा।
मंडी गेट पर अंडर पास बनने से रास्ता बंद होने का सबसे बड़ा असर उन दुकानदारों पर पड़ेगा, जिनकी दुकानें मंडी के पास या गेट के बाहर स्थित हैं। गेट बंद होने से इन दुकानों पर ताले लटक जाएंगे। इन दुकानों से न केवल दुकानदार बल्कि उनके परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। रास्ता बंद होने से इन दुकानों पर ताले लग जाएंगे।
इसको लेकर दुकानदार भारी चिंता में दुकानदारों का कहना है कि पहले ही ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान काफी नुकसान हुआ था। अब छह महीने तक रास्ता बंद रहेगा तो हम क्या करेंगे। छह महीने तक दुकान न खुलने से व्यवसाय ठप रहने से उनके लिए घर का खर्च चलाना और बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। दूसरी तरफ दुकान किराए पर लेने की बात करी तो वहां पर किराया ज्यादा मांग रहे है।
मंडी गेट पर अंडर पास बनने से रास्ता बंद होने का सबसे बड़ा असर उन दुकानदारों पर पड़ेगा, जिनकी दुकानें मंडी के पास या गेट के बाहर स्थित हैं। गेट बंद होने से इन दुकानों पर ताले लटक जाएंगे। इन दुकानों से न केवल दुकानदार बल्कि उनके परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। रास्ता बंद होने से इन दुकानों पर ताले लग जाएंगे।
इसको लेकर दुकानदार भारी चिंता में दुकानदारों का कहना है कि पहले ही ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान काफी नुकसान हुआ था। अब छह महीने तक रास्ता बंद रहेगा तो हम क्या करेंगे। छह महीने तक दुकान न खुलने से व्यवसाय ठप रहने से उनके लिए घर का खर्च चलाना और बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। दूसरी तरफ दुकान किराए पर लेने की बात करी तो वहां पर किराया ज्यादा मांग रहे है।
पिलर के बाद अब पियरकैप का काम भी पूरा होने वाला है और रेलवे ने भी कार्य शुरु करने के लिए टेस्ट फाइल की पाइलिंग की जा रही है उसके बाद पिलर लगेंगे। उनका पियरकैप के बाद मंडी फाटक पर अंडर पास निर्माण होगा, अभी लोग बंद रास्ते पर जबरन बाइक निकाल रहे है। रोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते है। आगे लंबा कार्य चलेगा, इसलिए कोई हादसा न हो इसको लेकर अब पूरी तरह से ही रास्ता बंद किया जाएगा, इसको लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है।

