गाजियाबाद,अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी स्मृति सेवा ट्रस्ट मोदीनगर के तत्वावधान मे शहीद मेजर आशाराम त्यागी के 86 वे जन्मोत्सव पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार मे केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने मेजर आशाराम त्यागी ने बगैर आटोमेटिक हथियार के अदम्य साहस का परिचय देते हुए युद्ध क्षेत्र मे पाकिस्तान सेना के दांत खट्टे कर दिए।

लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने भारत सरकार से मेजर आशाराम त्यागी जी के लिए मरणोपरांत भारत रत्न की मांग की।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने आज भारत-पाक युद्ध के अमर शहीद मेजर आसाराम त्यागी जी की जयंती पर आज मोदी नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद मेजर आशाराम त्यागी जी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अमर बलिदानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेजर आसाराम त्यागी जी को 1962 के भारत चीन युद्ध के बाद वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनके सर्वोच्च बलिदान के बाद उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

1962 में चीन से युद्ध में मेजर आशाराम त्यागी ने अपने शौर्य का परिचय दिया,1963 के आसपास सीमा पर तनाव की स्थिति बनने पर उनको बार्डर पर भेजा गया।


1965 भारत-पाक युद्ध मे पाकिस्तान की ओर से लगातार हमले किए जा रहे थे। स्थिति बिगड़ती देख अफसरों ने आशाराम त्यागी को युद्ध पर भेजा। बतौर कैप्टन आशाराम त्यागी सैनिकों से आगे चलते थे। करीब 15 किलोमीटर की पाक सीमा में घुसकर उन्होंने कई पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। भारी नुकसान पाकिस्तान को पहुंचा उन्होंने 10 से अधिक टैंक तोड़े और पाकिस्तान सीमा के डोगराई गांव पर कब्जा कर लिया था, 21 सितंबर को युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके शरीर में कोई गोलियां लगी थी, उन्होंने उपचार कर रही डॉक्टर टीम से कहा था कि मेरे घर से कोई उन्हें बता देना जो जाकर मेरी मां को बता दे तेरे बेटे ने पीठ पर नहीं सीने पर गोलियां खाई है,25 सितंबर 1965 को उपचार के दौरान मात्र 26 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अवनीश त्यागी ने अमर शहीद के बलिदान को याद करते हुए उनके सम्मान मे जो स्मारक तत्कालीन चैयरमैन रामआसरे शर्मा ने बनवाया व उसका सौन्दर्य करण करवाया तथा वर्तमान चैयरमैन विनोद वैशाली द्वारा तिरंगा झंडा फहराने के लिए स्मारक पर उच्च पोल का निर्माण करवाने पर हार्दिक बधाई प्रेषित की।

कार्यक्रम अध्यक्षता डाॅ.राजपाल त्यागी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व पूर्व चैयरमैन रामआसरे शर्मा ने उनके कार्यकाल मे किन किन परिस्थितयो मे स्मारक का निर्माण व सौन्दर्यीकरण व ट्रस्ट का गठन व प्रत्येक वर्ष 2 जनवरी को जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के विषय पर रोशनी डाली।

वर्तमान चैयरमैन विनोद वैशाली ने मेजर आशाराम शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण करने व समस्त जनसमूह का आभार व्यक्त किया। डाॅ.नरेन्द्रत्यागी , मा.रामकिशन , दया स्वरुप , जसबीर त्यागी , राजीव शर्मा , सतेन्दर गौतम , आयुषराम, राजसुन्दर त्यागी व अनिल त्यागी का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *