राष्ट्रीय गुर्जर महासभा (भारत) ने की मध्य प्रदेश के अध्यक्ष की घोषणा
मुज़फ्फरनगर,आज राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविन्द्र सिंह गुर्जर ने अपने समाज के लोगों की मौजूदगी में उन्होंने चौधरी ऑफिसर गुर्जर निवासी जिला मुरैना मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश पद पर नियुक्त करने की घोषणा की जिसका सभी उपस्थित जनों ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गुर्जर महासभा एक सामाजिक संगठन है जिसका मूल उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर गुर्जर समाज के स्वाभिमान, आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी का न्यायपूर्ण अधिकार दिलाने के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज को प्रगति की ओर उन्मुख करना है। जिस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में द्वेषपूर्ण कारणों से गुर्जर समाज को हाशिये पर रखते हुए उनके योगदान को नकार कर अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है इसका विरोध में पुरजोर आवाज उठाते हुए न्यायपूर्ण अधिकार दिलाया जाएगा। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा सर्व समाज के साथ मिलकर उनका सम्मान करते हुए सामाजिक एकता, समरसता, सामंजस्य एवं शांति की विचारधारा के साथ राष्ट्र की प्रगति हेतू समर्पित है। उक्त के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले चौधरी भूपेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय महामंत्री, चौधरी प्रदीप गुर्जर राष्ट्रीय संगठन मंत्री व अन्य जिम्मेदार शामिल रहे।
" "" "" "" "" "