जिलापूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जनवरी में यह वितरण किया जाएगा। किसी कार्डधारक को अगर राशन मिलने में कोई समस्या आ रही है तो वह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकता है। राशन वितरण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
राशन की घटतौली पर भड़के ग्रामीण, दुकान का वीडियो प्रचलित
वहीं कन्नौज जिले में राशन की घटतौली को लेकर ग्रामीण भड़क गए। तहसील पहुंचकर नाराजगी जताई। एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। दुकान पर राशन वितरण करते समय घटतौली का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा। अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हसेरन ब्लाक की ग्राम पंचायत ऐराहो में राशन दुकानदार के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
ग्रामीण रामनरेश, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, राजकिशोर, सुधीश कुमार, राधाकिशन, विपुल समेत कई ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार वितरण के समय अभद्रता करते हैं। तौल करने के बाद बोरी को कांटा से नीचे उतार कर रख देते और प्रत्येक ग्रामीण की बोरी से दो किलो राशन निकाल लेते हैं। विरोध करने पर दुकानदार अभद्रता करते और दुकान पर होने वाले खर्च की बात कहते हैं।
ग्रामीणों ने एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक से शिकायत दर्ज कराई और बताया कि घटतौली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित भी हो रहा है। पूर्ति निरीक्षक अंकित अग्रवाल ने बताया कि जांच कराई जाएगी। वीडियो भी मिल गया है। साक्ष्यों के आधार पर दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।