कानपुर। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक पर चल रहा काम पूरा होने के बाद सोमवार को पहली मालगाड़ी गुजारी गई। इसके साथ ही काशी महाकाल एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों का ठहराव भी शुरू कर दिया गया है। पिछले माह प्लेटफार्म संख्या एक पर बोल्डर (गिट्टी) रहित ट्रैक निर्मित किया गया था। इसके साथ ही ट्रेनों में पानी भरने की शुरुआत भी कर दी गई है।
पिछले महीने यानी 22 तारीख को गोविंदपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक में गिट्टी हटाकर सीमेंटेड ट्रैक बिछाने का काम शुरू हुआ था। इसे लेकर लगभग एक दर्जन ट्रेनों को सेंट्रल स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया था। अब इस रेलवे ट्रैक उपयोग ट्रेनों की धुलाई और उनमें पानी भरने को लेकर भी किया जा सकेगा।
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाने पर काम चल रहा है। इससे यहां पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का ठहराव किया जाना प्रस्तावित है। सोमवार सुबह सबसे पहले झांसी से जूही यार्ड की ओर जा रही मालगाड़ी को यहां से परीक्षण के तौर पर गुजारा गया। मालगाड़ी की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। इसके बाद शाम को कुछ यात्री ट्रेनें भी निकाली गईं।
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को टर्मिनल बनाने पर काम चल रहा है। इससे यहां पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का ठहराव किया जाना प्रस्तावित है। सोमवार सुबह सबसे पहले झांसी से जूही यार्ड की ओर जा रही मालगाड़ी को यहां से परीक्षण के तौर पर गुजारा गया। मालगाड़ी की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। इसके बाद शाम को कुछ यात्री ट्रेनें भी निकाली गईं।
काशन देकर ट्रेनों को निकालने के बाद सबकुछ सही मिलने पर रात में दूसरी ट्रेनों का परिचालन भी हुआ। महाकुंभ में ट्रेनों की संख्या बढ़ने के कारण अब यह ट्रैक काम आएगा। इससे सेंट्रल स्टेशन का लोड भी घटेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के विकास पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही दो से तीन दर्जन के बीच ट्रेनों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।
महाकुंभ के लिए सेंट्रल-गोविंदपुरी और आसपास जिलों से 32 ट्रेने
महाकुंभ-2025 में जाने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, पनकी धाम समेत आसपास जिलों के रेलवे स्टेशनों से 32 और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, मैसूर से दानापुर और दानापुर से मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 18 जनवरी से पांच मार्च तक चलेगी।
ट्रेन चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। कामाख्या-टूंडला-कामाख्या कुंभ विशेष गाड़ी नौ जनवरी से 24 फरवरी के बीच चार-चार फेरा चलेगी। ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलेगी। नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ विशेष गाड़ी नौ जनवरी से 24 फरवरी तक फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी।
टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष गाड़ी 19 जनवरी को टाटा नगर से व 21 जनवरी को टूंडला से फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलाई जाएगी। रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष भी इन्हीं तारीखों में फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते एक-एक फेरा चलेंगी। डा. अंबेडकर नगर-बलिया-डा. अंबेडकर नगर कुंभ विशेष गाड़ी उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर के रास्ते चार-चार फेरा चलेगी।
उधना-गाजीपुर सिटी-उधना और विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री विशेष ट्रेन भी उरई, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलेगी। वलसाड़-दानापुर-वलसाड़ कुंभ विशेष गाड़ी चार-चार फेरा मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वापी-गया-वापी कुंभ विशेष गाड़ी 10-10 फेरा मानिकपुर के रास्ते चलेगी।
"
""
""
""
""
"
टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष गाड़ी 19 जनवरी को टाटा नगर से व 21 जनवरी को टूंडला से फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलाई जाएगी। रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष भी इन्हीं तारीखों में फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते एक-एक फेरा चलेंगी। डा. अंबेडकर नगर-बलिया-डा. अंबेडकर नगर कुंभ विशेष गाड़ी उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर के रास्ते चार-चार फेरा चलेगी।
उधना-गाजीपुर सिटी-उधना और विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री विशेष ट्रेन भी उरई, गोविंदपुरी व फतेहपुर के रास्ते चलेगी। वलसाड़-दानापुर-वलसाड़ कुंभ विशेष गाड़ी चार-चार फेरा मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वापी-गया-वापी कुंभ विशेष गाड़ी 10-10 फेरा मानिकपुर के रास्ते चलेगी।