वीडियो हुआ वायरल
इस पर उस दिन प्रभारी प्रधानाचार्य व रसायन विज्ञान के प्रवक्ता तिलक चंद्र जोशी ने कार्यकर्ताओं को बताया था कि कई बच्चे शुक्रवार को स्कूल नहीं आते थे। इसलिए कुछ बच्चे शुक्रवार को दोपहर बाद एक घंटे के लिए घर जाकर वापस भी आ जाते हैं। शिक्षक के इस कथन का वीडियो भी प्रचारित हुआ था।
शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तिलक चंद्र जोशी से स्पष्टीकरण मांग कर निदेशालय को भेजा गया था। रविवार को माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक डा. मुकुल सती की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 के विपरीत आचरण करने के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से शिक्षक तिलक चंद्र को निलंबित किया जाता है।
विद्यालय प्रबंधन समिति ने दी सफाई
राइंका अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहनाज गुल व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फयाज हुसैन व तारा दत्त सुयाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई दी है। पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों के अभिभावकों ने समय-समय पर अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में शुक्रवार को आधे दिन अवकाश देने की मांग की गई थी। लेकिन विद्यालय ने इसे अस्वीकार कर दिया था।
कभी भी अवकाश देने की बात नहीं हुई थी। शुक्रवार को छात्र संख्या बढ़ाने के लिए पाठय सहगामी क्रियाएं की जाती है। छात्रों ने शुक्रवार को मासिक परीक्षा दी थी।
डॉ. मुकुल कुमार सती, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड ने बताया, नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट और संस्तुति के आधार पर शिक्षक तिलक जोशी को निलंबित किया गया है।