मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के महरौली के जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में वंचित जाति की युवती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं। गले पर कपड़ा मिला है। युवती से दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका जताई गई है।
शव के पास शराब की एक बोतल भी पड़ी मिली है। एसएसपी, एसपी ग्रामीण समेत पुलिस बल ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।

मजदूरी के लिए निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं पहुंची घर

रविवार सुबह महरौली निवासी युवती मजदूरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं पहुंची। युवती के गायब होने की जानकारी मिलते ही स्वजन में अफरा-तफरी मच गई। उनकी तलाश शुरू की गई। सोमवार को सुबह युवती का शव गेहूं के खेत में बने भूसे के बिटोरा के समीप पड़ा मिला। शव मिलते ही कोहराम मच गया।

चेहरे पर चोट के निशान, गले में पड़ा था कपड़ा

युवती के चेहरे पर चोट के निशान थे। गले में कपड़ा पड़ा हुआ था। समीप खून से सनी ईंट पड़ी थी, जो हैवानियत को बयां कर रही थी। शव के समीप ही करीब तीन सौ रुपये और शराब की बोतल पड़ी हुई थी। शव के चेहरे के निशान बता रहे थे कि ईंट से कुचलकर हत्या की गई है और कपड़े से गला भी दबाया गया है। पुलिस ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है।

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि युवती का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने स्वजन से पूछताछ शुरू कर दी है।

चौकीदार की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु

फरह। मखदूम गांव के रास्ते में नगर पंचायत की पानी की टंकी के पास अधेड़ चौकीदार का शव मिला। मृत्यु संदिग्ध बताई जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। फरह के मुहल्ला कोली पाड़ा निवासी शहंशाह कस्बा में एक कालोनी में चौकीदारी करते थे। रविवार शाम उनका शव मखदूम जाने वाले मार्ग पर पड़ा मिला। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। युवक की हत्या हुई है अथवा सामान्य मृत्यु, यह शव से स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस भी मृत्यु को संदिग्ध मान रही है। इंस्पेक्टर संजय पांडे ने बताया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। स्वजन ने भी कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *