ऐसे लोगों का नाम व अपात्र लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड से हटाने को शुरू कराए गए सत्यापन कार्य के तहत राशन कार्ड में जितने नाम हैं सभी का ई-केवाईसी कराने का कार्य शुरू किया गया है। करीब पांच माह पहले शुरू हुए ई-केवाईसी के कार्य में 12,09500 लाभार्थियों में से तीन लाख से अधिक का ई-केवाईसी नहीं हो सका है।
जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। जिनकी केवाईसी नहीं हुई है। उनकी सूची भी कोटेदारों को उपलब्ध करा दी गई है। ऐसे लोग अपने कोटे की दुकान पर पहुंचकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन पेंमेंट की व्यवस्था
मऊ : रेल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए आनलाइन पेंमेंट की सुविधा दिए जाने से काफी सहूलियत मिल रही है। पहले यात्रियों को टिकट लेते समय खुल्ले पैसे न होने के चलते इधर-उधर भटकना पड़ता था। खुल्ले न होने की दशा में कइयों की ट्रेन भी छूट जाया करती थी। अब उनकी यह समस्या खत्म हो गई है।
टिकट वेंडिंग मशीन को छोड़ यात्री चाहे रिजर्वेशन काउंटर हो या साधारण टिकट काउंटर दोनों ही खिड़कियों पर आनलाइन पेमेंट कर टिकट आसानी से प्राप्त कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने खिड़कियों के अतिरिक्त ट्रेन में चलने वाले टीटीई को प्रदान की गई टिकट मशीन में भी क्यूआर की सुविधा प्रदान की है। ताकि यात्री के पास कैश न होने की अवस्था में टीटीई को आनलाइन भुगतान कर अपना टिकट बनवा सकता है।
यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही रेलवे का बढ़ रहा राजस्व
मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि आनलाइन सुविधा न होने से यात्रियों को दिक्कत होती थी। रेलवे को भी राजस्व का नुकसान होता था। अब आनलाइन भुगतान की मशीनें लग जाने से यात्रियों को सहूलियत मिलने के साथ ही रेलवे के राजस्व में भी इजाफा हो रहा है और कर्मचारियों के समय की बचत भी हो रही है।