सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते, लोगों ने पुलिस को दी सूचना
17 दिसंबर को गंगनहर पटरी पर गंगनहर चौकी से कुछ दूर झाड़ियों में पड़े लाल रंग के सूटकेस को कुत्ते खींच रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें बालक का शव मिला। उसकी पहचान नहीं हुई। लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र ने निवाड़ी इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया था।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए फोटोज
पुलिस ने बालक के शव के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। बताया जा रहा है कि फोटो देखकर लिसाड़ी गेट के कुछ लोगों ने जुनैद के स्वजन को सूचना दी कि शव जुनैद का लग रहा है। निवाडी थाना पुलिस को भी लोगों ने सूचना दी रविवार देर रात एसएचओ निवाडी प्रभुदयाल थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे। उन्होंने जुनैद के पिता रियाजुद्दीन व अन्य स्वजन को सूटकेस में मिले बच्चे के फोटो दिखाए।
हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका शव
इंस्पेक्टर सुभाष गौतम ने बताया कि उन्होंने शव की पहचान जुनैद के रूप में की। पुलिस अब जांच कर रही है कि गायब होने के बाद जुनैद कहां रहा और उसकी हत्या कर शव किसने सूटकेस में बंद कर गंगनहर पटरी पर फेंका।