पीलीभीत: 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में हुए घायल,गंभीर हालत में CHC पूरनपुर में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान तीनों की हुई मौत,यूपी और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन,गुरदासपुर चौकी पर फेंका था हैंड ग्रेनेड,2 AK-47, 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई,मारे गए आतंकियों की पहचान 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, 23 वर्षी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर और 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का के रूप में हुई. तीनों आरोपी गुरदासपुर के ही रहने वाले थे.

पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुई मुठभेड़।

दो एके 47 समेत कई हथियार बरामद,भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई

यह एनकांउटर पूरनपुर इलाके में हुआ है। तीनों आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस की टीम यूपी पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। डीजीपी ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि तीनों दुर्दात अपराधी गुरदासपुर के रहने वाले थे। उनके पास से दो एके 47 गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी हुई है। साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी पीलीभीत के पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे।

मुठभेड़ में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल रहे. बाकी इसमें पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *