लखनऊ में “सनातन विराट त्यागी ब्राह्मण भूमिहार महाकुंभ 2024” का भव्य आयोजन

आज लखनऊ में अखिल भारतीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर समाज के समक्ष अपने विचार प्रकट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह आयोजन सनातन धर्म और समाज के गौरव को समर्पित था, जिसमें देशभर से अनेक प्रतिष्ठित संतों, विद्वानों और गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा , अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ,मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज, प्रदेश अध्यक्ष दीपक पांडेय , संचालक राजेश शुक्ला, कामादि पीठाधीश्वर पूज्य श्री रामानंदाचार्य जी, महामंडलेश्वर (अयोध्या) पूज्य श्री गोविंद दास जी, महंत तीर्थधाम अयोध्या श्री वल्लभा कुंज जी, महंत श्री बिहारी जी बड़ा मंदिर श्री कृष्णाचारी महाराज जी, पूज्य श्री राजेश्वराचार्य महाराज जी, अध्यक्ष परशुराम सेना विनय तिवारी , वीरेंद्र मिश्रा “विरही” विदित त्यागी,हिमांशू त्यागी,सोनू त्यागी, सहित अन्य कई सम्माननीय व्यक्तित्वों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को अलंकृत किया।

इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में सनातन धर्म और ब्राह्मण समाज की एकता, सशक्तिकरण और संस्कृति के संरक्षण के महत्व पर बल दिया। यह आयोजन न केवल त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की एकता का प्रतीक बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित हुआ।

यह महाकुंभ समाज की शक्ति और उसके योगदान को रेखांकित करने वाला एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *