महाकुंभ नगर। म: महाकुंभ की तैयारी देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर 12.40 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में डीपीएस हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस का निरीक्षण करने जाएंगे।
मुख्यमंत्री इस माह सात, 12 व 13 दिसंबर को आए थे। आज का उनका दौरा इस माह में चौथी बार है।
मुख्यमंत्री 1.40 बजे दारागंज स्थित दशाश्वमेध घाट जाएंगे, जहां पूजा-अर्चना कर स्वच्छता आरती का शुभारंभ करेंगे। अरैल और दारागंज के बीच वह पांटून पुलों, चकर्ड प्लेटों का कार्य देखेंगे। यहां से वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे।
लगभग आधा घंटे की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी स्वल्पाहार ग्रहण करेंगे और फिर दोपहर बाद तीन बजे एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे। वहां से प्रयागराज रेलवे जंक्शन स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। बाद में बमरौली एयरपोर्ट पर कराए जा रहे कार्यों की प्रगति देखेंगे। शाम लगभग 4.30 बजे वह स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे।
मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्त नन्दी भी निरीक्षण में शामिल हैं।

सीएम करेंगे समीक्षा बैठक

अरैल और दारागंज के बीच वह पांटून पुलों, चकर्ड प्लेटों का कार्य देखेंगे। अखाड़ों में चल रहे काम का भी निरीक्षण करेंगे। यहां से वह प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। लगभग आधा घंटे की समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी स्वल्पाहार ग्रहण करेंगे और फिर दोपहर बाद तीन बजे एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे। वहां से प्रयागराज रेलवे जंक्शन स्टेशन, सूबेदारगंज रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करेंगे। बाद में बमरौली एयरपोर्ट पर कराए जा रहे कार्यों की प्रगति देखेंगे।

सीएम के साथ मौजूद रहेंगे ये मंत्री और अधि‍कारी

शाम लगभग 4.30 बजे वह स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह भी निरीक्षण में शामिल रहेंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, कई अपर मुख्य सचिव व आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख सचिव भी आएंगे। कई एसीएस व प्रमुख सचिव रविवार शाम को ही पहुंच गए।

लुभा रहा श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, पहुंच रहे लोग

जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। प्रयागराज सनातन संस्कृति के प्राचीनतम नगरों में से एक है। प्रयागराज की महत्ता और प्राचीनता का विवरण ऋगवेद से लेकर पुराणों और रामायण, महाभारत जैसे महाकाव्यों में मिलता है। सनातन मतावलंबियों के आराध्य प्रभु श्रीराम के जीवन और वनवास प्रसंग से प्रयागराज का विशेष संबंध है। रामायण में वर्णन मिलता है कि वनवास के लिए अयोध्या से निकल कर प्रभु श्रीराम प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने रात्रि निवास कर अपने बाल सखा निषादराज की मदद से गंगा नदी पार की थी और वहां से भरद्वाज मुनि के आश्रम पहुंचे थे।

महाकुंभ को लेकर सीएम योगी के मार्गदर्शन में श्रृंगवेरपुर में भव्य कारिडोर, भगवान श्रीराम व निषादराज की गले मिलते विशाल प्रतिमा और निषादराज पार्क का निर्माण हुआ है। अब यहां भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की प्रतिदिन भीड़ बढ़ने लगी है। श्रृंगवेरपुर धाम और प्रभु श्रीराम का संबंध उनके जन्म के भी पहले का है। रामायण में वर्णन आता है कि पुत्रकामेष्टी यज्ञ के लिए राजा दशरथ ने वशिष्ठ मुनि के कहने पर श्रृंगी ऋषि को अयोध्या बुलाया था।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *