पुलिसकर्मियों के लिए कारगर होगा एप
इसके अलावा केंद्रीकृत समन्वय व संचार से लैस होगा, जो चैट व घटना रिपोर्टिंग के माध्यम से विभिन्न रैंक के अधिकारियों के बीच वास्तविक समय के संचार की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं, एसएसपी महाकुंभ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह एप मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए सहायक सिद्ध होगा। विशेष रूप से मेला क्षेत्र में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए कारगर होगा।
ऐसे मददगार होगा एप
एप के माध्यम से निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। एसओपी व दिशा-निर्देश प्रत्येक पुलिसकर्मियों तक पहुंच को सुनिश्चित करेगी। पुलिस कर्मियों को आयोजन के दौरान प्रोटोकाल और योजनाओं की जानकारी देगा। सभी पुलिस अधिकारियों के संपर्क को बेहतर अंतर-विभागीय समन्वय की सुविधा होगी।
आस्था के महाकुंभ से पूर्व लगा ज्ञान का महाकुंभ
प्रयागराज। पुस्तक प्रेमियों के लिए एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में 10 दिवसीय पुस्तक मेला शुक्रवार से शुरू हुआ। इसकी थीम ‘कुंभ’ है। उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय सिंह ने किया। उन्होंने पुस्तक मेले में लगे स्टालों को देखा और पुस्तकें भी खरीदी। आयोजकों ने इस दौरान उनका स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त हैं। यह जीवन जीने का सहज और सरल सलीका सिखाती हैं। मेला संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने कहा यह मेले का चौथा वर्ष है। जानकारी दी गई कि मेले का आयोजन फोर्सन बुक्स और बुकवाला की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा।