पांच आरोपित गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में जीआरपी व एसओजी की टीम गठित की गई। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात में मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जीआरपी की टीम जब उन्हें निशानदेही के लिए ले गई तो आरोपी हाथ जोड़ते हुए नजर आए।
आरोपितों ने कुबूल किया कि उन्होंने ट्रेन में लूटपाट की थी। इससे पहले 11 दिसंबर को रात में श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र में भी चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की थी।
तीन गो तस्कर फरार, दो गोवंश बरामद
विकास खंड कालसी के ग्राम पंचायत काहा नेहरा पुनाहा के तीन गांव भोडा, बालनू और असाईयाता आजादी दशकों बाद भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों को लगभग पांच किमी की पैदल दूरी तय करने के बाद वाहन सुविधा मिलती है। ऐसे में ग्रामीण पीठ पर सामान ढोने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए एक बार फिर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि तीन गांव भोडा, बालनू व असाईयता सड़क सुविधा से पूर्णतया वंचित हैं। ग्रामवासियों ने इससे पूर्व भी सरकारों को विभिन्न माध्यमों से अवगत कराया है।
ग्रामीणों ने कहा कि तीनों गांवों के लोग काहा नेहरा पुनाहा थैना मोटर मार्ग से गांव के लिए सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में होती है। डंडी कंडी के सहारे मरीज को रोड तक लाना पड़ता है। कई ग्रामीण अपने सामान ढोने के लिए घोड़े खच्चरों का सहारा लेते हैं, लेकिन उससे खर्च बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी न हुई तो वे आगामी चुनाव का हिस्सा नहीं बनेंगे। अधिकारियों को फारेस्ट क्लीयरेंस का इंतजार ज्ञापन भेजने वालों में प्रधान नवीन भट्ट, पूर्व प्रधान मोहनलाल भट्ट, नरेंद्र भट्ट, वीरेंद्र चौहान, कुंवर सिंह चौहान, बलवीर सिंह चौहान, बबलू चौहान, रणवीर सिंह, विपिन, जवाहर सिंह, भरत सिंह कुलदीप, अतर सिंह, अनिल, खीमा दास, कलम दास, गदालू, सीन दास आदिश शामिल हैं।
उधर, लोनिवि सहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल का कहना है कि गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वे की तैयारी कर ली गई है। क्लीयरेंस न मिलने से असुविधा हो रही है। फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने पर गांवों को सड़क से जोड़ दिया जाएगा।