Software engineer अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता, भाई और मां निशा सिंघानिया तीनों गिरफ्तार

अतुल सुभाष सुसाइड केस में निकिता सिंघानिया उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई को बेंगलुरु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। निकिता को गुरुग्राम से और मां और भाई को इलाहाबाद से अरेस्ट किया गया है।

इसके बाद दोनों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।

अतुल सुभाष (34) का शव नौ दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बंगलूरू के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था।उन्होंने वीडियो और नोट में आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे मामलों में फंसाकर और लगातार उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

एक दिन पहले ही इंजिनियर अतुल सुभाष सूइसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल पत्नी समेत सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है।

बता दे अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की रहने वाली निकिता से हुई थी
अतुल सुभाष बेंगलुरु में थे इंजिनियर, पत्नी ने किया था केस
एक के बाद एक कई केस से प्रताड़ित थे अतुल सुभाष

ससुराल पक्ष से परेशान होकर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया था

अतुल सुभाष पर पत्नी निकिता सिंघानिया की तरफ से जौनपुर अदालत में कुल पांच मुकदमे दायर किए गए थे. जिसमें निकिता सिंघानिया ने तलाक का मुकदमा और सीजेएम कोर्ट में हत्या, मारपीट और अप्राकृतिक यौन संबंध के मुकदमे को बाद में वापस ले लिया था.

जौनपुर की अदालत में इस समय अतुल सुभाष पर तीन मुकदमे चल रहे है. इसमें एक मुकदमा दहेज प्रथा और मारपीट का लंबित है जिस पर अगली सुनवाई 12 जनवरी 2025 को है

हाल में बेंगलुरु में पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो के साथ 23 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उन्होंने शादी की शुरुआत से लेकर पत्नी से विवाद के बाद खुद पर लगे  एक – एक केस और सुसाइड की ओर ढकेलने वाले हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया है.

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने और न्याय व्यवस्था में खामी का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में लिखा है- ‘ये आरोप काफी हास्यप्रद है कि मैंने अपनी पत्नी और उसके परिवार से 10 लाख रुपये का दहेज मांगा था. क्या 40 या 80 लाख कमाने वाला ऐसा करेगा और अपने बीवी बच्चों को छोड़ देगा

अतुल ने लिखा आत्महत्या ही अंतिम विकल्प रह गया

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *