वाराणसी। शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर गंभीर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया। कैंट पर ट्रैफिक जाम, अवैध अतिक्रमण देखकर नाराजगी जाहिर की।
सवारी वाहनों के मुख्य सड़क पर सवारी चढ़ाने और उतारने तथा आटो के बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े होने की समस्या लगातार बने रहने पर उन्होंने रोडवेज चौकी प्रभारी रोडवेज रविकांत मलिक को निलंबित कर दिया। सुगम यातायात संचालन में रुचि नहीं लेने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर को मुख्यालय से किया गया संबद्ध

पुलिस कमिश्नर ने गिलट बाजार, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, रोडवेज, कैंट स्टेशन, गोलगड्डा तिराहा, मच्छोदरी, काशी स्टेशन, भदऊ चुंगी, सप्तसागर मंडी, भैंसासुर घाट मार्गों का निरीक्षण किया। यातायात संचालन में रुचि नहीं लेने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर नदेसर पंकज कुमार तिवारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लंका अरुण कुमार तिवारी को यातायात मुख्यालय से संबद्ध करने का आदेश दिया।

गिलट बाजार, चौकाघाट, गोलगड्डा, सप्तसागर मंडी, मच्छोदरी, भदऊ चुंगी में लगातार जाम की शिकायत पर चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई। पुलिस कमिश्नर ने वन वे, यू टर्न व कट आदि का निरीक्षण किया। अतिक्रमण हटाए गए स्थानों पर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेडिंग लगाकर नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों के आसपास सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराएं और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जाम लगने पर पर थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

शोर मचाने वाले लाउडस्पीकर व डीजे को पुलिस ने किया जब्त

वाराणसी: तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर व डीजे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। धर्मस्थलों, गीत-संगीत के कार्यक्रम में तय मानक से अधिक आवाज या निर्धारित समय के बाद होने वाले तेज आवाज की वजह से छात्र-छात्राओं, वृद्धजनों की समस्या को देखते हुए कार्यवाही की। अभियान के तहत अब तक 172 लाउडस्पीकर व 30 डीजे को जब्त किया।

डीसीपी व एसीपी ने परखी यूपी कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था

उदय प्रताप कॉलेज में विवाद के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मंगलवार को भी मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी कालेज परिसर में आने वाले छात्रों व कर्मचारियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद करते हुए उन्हें प्रवेश दिया जाता रहा। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा व एसीपी विदुष सक्सेना ने यूपी कालेज पहुंचकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *