देहरादून। आरकेडिया-गोरखपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं का पानी के बिल जमा करने में पसीना निकल रहा है। उपभोक्ताओं के पास समय से बिल नहीं पहुंच रहे हैं। एक-एक साल बाद आ रहे बिल की राशि देखकर उपभोक्ताओं के होश उड़ रहे हैं।
कई उपभोक्ताओं का करीब एक एवं डेढ़ साल बाद बिल आया। बिल की राशि सात हजार से लेकर 16-16 हजार रुपये तक है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पेयजल निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। ठीक करवाने गोरखपुर बिलिंग केंद्र पहुंच रहे हैं।

समय से नहीं आता पानी का बिल

मेंहूवाला क्लस्टर पेरी-अर्बन पेयजल योजना के अंतर्गत चंद्रबनी, मेंहूवाला और आरकेडिया क्षेत्र में करीब 24,428 उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई दी जाती है। जिसमें आरकेडिया क्षेत्र में सबसे अधिक 13,108 मीटर वाले कनेक्शन हैं। आरकेडिया क्षेत्र के अंबीवाला, शुक्लापुर, ठाकुरपुर स्टाक टाउन और संजय कालोनी के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि समय से पानी का बिल नहीं आता है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि एक साल पहले तक दो माह का बिल अधिकांश 500 से 700 रुपये तक आता था। लेकिन अब एक साथ इतना बिल जमा करने में उनके पसीने छूट रहे हैं। वहीं, कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि मीटर रीडिंग के सापेक्ष बिल अधिक आ रहा है। मीटर में कम रीडिंग चढ़ी है, जबकि बिल में अधिक आ रहा है। ऐसे में बिल सही करवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

नाली में हर मिनट जा रहा हजारों लीटर पानी

अंबीवाला क्षेत्र में आदर्श कालोनी गली नंबर छह के सामने मौजूद एक ट्यूबवेल का पाइप फटा पड़ा है। ऐसे में सप्लाई के दौरान पाइप से हर मिनट हजारों लीटर पानी निकलकर सीधे नाली में बर्बाद हो रहा है। यह नजारा मुख्य सड़क के ऊपर का है और दिनभर यहां से पेयजल निगम के अधिकारी गुजरते हैं। इसके बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं गया।

राजस्व वसूलने के लिए लग रहा कैंप

मेंहूवाला क्लस्टर पेरी-अर्बन पेयजल योजना के अंतर्गत बकायेदारों से राजस्व वसूलने के लिए पेयजल निगम कैंप लगा रहा है। शनिवार को मेंहूवाला में कैंप लगाया गया। अब रविवार से मंगलवार तक उमेदपुर और बुधवार से चंद्रबनी क्षेत्र में कैंप लगाकर बकायेदारों से राजस्व वसूला जाएगा। बकायेदार कैंप में पहुंचकर बिल जमा कर सकते हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *