समय से नहीं आता पानी का बिल
मेंहूवाला क्लस्टर पेरी-अर्बन पेयजल योजना के अंतर्गत चंद्रबनी, मेंहूवाला और आरकेडिया क्षेत्र में करीब 24,428 उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई दी जाती है। जिसमें आरकेडिया क्षेत्र में सबसे अधिक 13,108 मीटर वाले कनेक्शन हैं। आरकेडिया क्षेत्र के अंबीवाला, शुक्लापुर, ठाकुरपुर स्टाक टाउन और संजय कालोनी के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि समय से पानी का बिल नहीं आता है।
नाली में हर मिनट जा रहा हजारों लीटर पानी
अंबीवाला क्षेत्र में आदर्श कालोनी गली नंबर छह के सामने मौजूद एक ट्यूबवेल का पाइप फटा पड़ा है। ऐसे में सप्लाई के दौरान पाइप से हर मिनट हजारों लीटर पानी निकलकर सीधे नाली में बर्बाद हो रहा है। यह नजारा मुख्य सड़क के ऊपर का है और दिनभर यहां से पेयजल निगम के अधिकारी गुजरते हैं। इसके बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं गया।
राजस्व वसूलने के लिए लग रहा कैंप
मेंहूवाला क्लस्टर पेरी-अर्बन पेयजल योजना के अंतर्गत बकायेदारों से राजस्व वसूलने के लिए पेयजल निगम कैंप लगा रहा है। शनिवार को मेंहूवाला में कैंप लगाया गया। अब रविवार से मंगलवार तक उमेदपुर और बुधवार से चंद्रबनी क्षेत्र में कैंप लगाकर बकायेदारों से राजस्व वसूला जाएगा। बकायेदार कैंप में पहुंचकर बिल जमा कर सकते हैं।