पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई में वैवाहिक समारोह की दावत में शामिल होने के बाद कार सवार लोग उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र जा रहे थे।
गुरुवार रात करीब 12 बजे उनकी तेज रफ्तार कार टनकपुर हाईवे स्थित न्यूरिया थाना क्षेत्र में अचानक पेड़ से टकराकर खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी पत्नी नजीर, राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन तथा कार चालक की मृत्यु हो गई। हादसे में मारे गए कार चालक की पहचान अकरम पुत्र मुन्ने निवासी सत्रह मील, खटीमा के रूप में हुई है।
ये हुए घायल
हादसे में खटीमा के जमौर निवासी गुलाम अहमद, रईस अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी जाफरी पत्नी बाबुद्दीन तथा बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोटा खमरिया निवासी अमजदी बेगम घायल हो गई।
पुलिस ने दी स्वजन काे सूचना
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के अलावा न्यूरिया, सदर कोतवाली तथा सुनगढ़ी थानों की पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची। खटीमा निवासी मंजूर अहमद की पुत्री हुस्ना बी का विवाह सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ है। इसी सिलसिले में अनवर के यहां गुरुवार को दावत का आयोजन किया गया था। जिसमें दुल्हन पक्ष के लोग शामिल होने आए थे।