तितावी (मुजफ्फरनगर)। लापता अध्यापक योगेश की हत्या कर दी गई, उसका सनसनीखेज राजफाश हुआ है। योगेश का जिस युवती से रिश्ता तय हुआ था, उससे एक युवक एकतरफा प्यार करता था। उसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर योगेश की एलानिया हत्या की।
वारदात को अंजाम देने के लिए योगेश को उसकी छोटी बहन का रिश्ता तय कराने को लड़का दिखाने के बहाने से बुलाया था और डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जो अध्यापक का दूर का रिश्तेदार है और मुख्य आरोपित का दोस्त है।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव अटाली निवासी 48 वर्षीय योगेश पुत्र महिपाल बरला इंटर कॉलेज में हिंदी के अध्यापक थे। कुछ दिन पहले ही उनका चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती से रिश्ता तय हुआ था और चार दिन बाद यानी आठ दिसंबर को अंगूठी पहनाई की रस्म होनी थी।

सामान खरीदने निकले थे योगेश

इसी सिलसिले में गत रविवार दोपहर को वह घर से बाइक लेकर मुजफ्फरनगर से ज्वेलरी समेत कीमती सामान खरीदने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। उनकी छोटी बहन शिमलेश समेत स्वजन ने संभावित स्थानों पर तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला।

पुलिस ने किया था केस दर्ज

शिमलेश ने तितावी थाने में योगेश की गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस को तलाश के दौरान योगेश की बाइक अमीरनगर गांव में ईख के खेत पड़ी मिली। अनहोनी की आशंका को देखते हुए शिमलेश में चरथावल थानाक्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी परमजीत व अमित के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। तितावी थानाध्यक्ष मानवेंद्र भाटी ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए सोमवार शाम को परमजीत को सैदपुरा गांव के मंदिर के पास से हिरासत में लिया।

अमित करता था युवती से एकतरफा प्यार

पूछताछ में परमजीत ने बताया कि योगेश की जिस युवती से शादी होने वाली थी, उससे उसी के गांव का दोस्त अमित एकतरफा प्यार करता है। रिश्ता तय होने पर अमित ने योगेश को फोन पर धमकी दी कि अगर उसने शादी की तो अंजाम बुरा होगा। अमित को जब यह पता चला कि योगेश की आठ दिसंबर को अंगूठी पहनाई की रस्म है तो उसने योगेश को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई, जिसमें परमजीत को भी शामिल कर लिया।

गत रविवार को जब योगेश बाइक से मुजफ्फरनगर जा रहा था, तभी परमजीत ने उसको रास्ते में रोककर बताया कि उसकी छोटी बहन के लिए रसूलपुर गांव में लड़का पसंद किया है, उसे देखने के लिए रसूलपुर आ जाना।

डंडो से डराकर कार में डालकर ले गए

मुजफ्फरनगर जाने के बजाय योगेश बहन के लिए लड़का देखने को रसूलपुर गांव पहुंच गया। आरोपित परमजीत ने पुलिस को बताया कि रसूलपुर गांव से लौटते समय दोस्त अमित के साथ ऑल्टो कार से योगेश का पीछा किया और गांव अमीरनगर रजवाहे के पास रोक कर डंडों से आतंकित कर योगेश को कार में जबरन डालकर अपने साथ ले गए। बाइक को ईख के खेत में फेंक गए। चलती कार में दोनों ने योगेश को डंडों से पीटा।

नाले में फेंककर भाग गए

मौत हो जाने पर उसके शव को रसूलपुर व कछौली गांव के बीच एक नाले के पास रात में फेंककर भाग गए। परमजीत की निशानदेही पर मंगलवार सुबह पुलिस ने योगेश का शव बरामद कर लिया। परमजीत ने पुलिस को बताया कि अमित ने शादी करने पर योगेश को भुगत लेने की धमकी भी दी थी। परमजीत का कहना था कि दोस्ती में आकर उसने अमित का साथ दिया।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि मुख्य आरोपित अमित अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। जांच में यह बात निकल कर आई है कि अमित योगेश की होने वाली पत्नी से एकतरफा प्यार करता था, जिस कारण योगेश की हत्या की गई। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *