मुज़फ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने अनोखी पहल की है एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ग्रामों से आने वाली आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अब अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्रामों में जाकर आमजन की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने के लिखित आदेश कर दिए हैं। जहां इस अनोखी पहल से ग्राम में आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण होगा वही लोगों को तहसील,थानों, ब्लॉकों आदि के चक्कर भी नही लगाने पड़ेंगे। एसडीएम खतौली ने एक ऐसा आदेश किया है जिससे खतौली तहसील के क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है एसडीएम ने स्वयं, तहसीलदार खतौली, नायब तहसीलदार खतौली व नायब तहसीलदार मंसूरपुर सभी को ग्राम आवंटित कर दिए है सभी अधिकारीगण एसडीएम द्वारा आवंटित ग्राम में जाकर जन चौपाल का आयोजन करेंगे। उस जन चौपाल में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत कर नियमानुसार समस्याओं का मौके पर यथासंभव निस्तारण/समाधान कराने के आदेश पारित किए हैं जिससे अधिक से अधिक आमजन की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही होगा।।
" "" "" "" "" "