जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देश पर गन्ना तौल की जाँच के लिए चीनी मिल तोल केंद्रों पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने मारे छापे
मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर गन्ना तौल कि जाँच हेतु टीम गठीत करके चीनी मिलों एवं बाह्य खरीद केन्द्रों पर ताबडतोड छापे मारे जा रहे हैं। आज उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिशोदिया एवं विधिक माप बीज्ञान अधिकारी खतौली श्रीमती कलपना तोमर की टीम ने चीनी मिल खतौली में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कृषक सैय्यद पुत्र सलीम ग्राम खंजापुर की ट्रॉली कांटे पर तौल होती पाया गया, जिसकी जाँच किया गया, गन्ने की शुद्ध तौल होता पाया गया। टीम ने कृषकों से वार्ता की कृषकों ने गन्ने की तौल सही बताई। टीम द्वारा कृषकों को फोन नम्बर भी बताया गया कि असुविधा होने पर आप लोग तुरंत संपर्क कर सकते हैं।