बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंद मजदूर किसान समिति के सैकड़ो लोगों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

मुज़फ्फरनगर,आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के हजारों मजदूर किसान जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और उन्हें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

जैसा कि आज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्यचार हो रहे हैं, बांग्लादेश में हिन्दू संत चिन्मय प्रभु को जिस प्रकार बिना कारण के बांग्लादेश सरकार ने गिरफ्तार किया है यह अत्यंत निंदनीय एवं दुखद है। वहाँ हिन्दुओं को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।

इस पर प्रवक्ता अमित कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन जी के संदेश में कहा कि रोहिंग्याओ की हमदर्दी में आवाज़ उठाने वाले हमारे देश में कई लोग व कई नेता हैं लेकिन आज बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचारों के विरोध में आवाज़ उठाने वाला क्या कोई है

 

आज ये चुप क्यों हैं? ये ढोंगी सेक्युलर सबसे बड़े साम्प्रदायिक लोग हैं ?

जब भी हिन्दुओं पर अत्यचार होता है ये चुप हो जाते हैं क्या हिन्दू इंसान नहीं है? क्या उनको जीने का अधिकार नहीं है? इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि वहाँ हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचार बंद हों। हिन्द मजदूर किसान समिति के हजारों मजदूर व किसानों ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन ज्ञापन दिया।

इस दौरान राजपाल ,अमित , पदम सिंह , पंकज , विकास , उपेंदर ,मनीष सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *