मुज़फ़्फ़रनगर में हनीट्रैप का मामला…
पुलिस ने महिला सुहाना उर्फ़ सना 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में महिला का पति शौकीन भी शामिल
गौकशी के मामले में जेल गए असलम ने मुखबिरी के शक में रची साज़िश
3 लाख रुपये में असलम का शौकीन और उसकी बीवी सुहाना से तय हुआ था सौदा
असलम ने 50 हज़ार रुपये बतौर दिए थे दंपति को एडवांस
सरफराज पुत्र याहाया निवासी शहीद चौक खालापार को जेल भेजने के लिए रची थी साज़िश
सिविल लाइन थाना इलाके के सरवट फाटक के पास रह रहे मूल रूप से तितावी थाना इलाके के बघरा के रहने वाले हैं शौकीन और सुहाना
जांच के दौरान पुलिस को दंपति के मोबाइल से मिली दोनों की वार्ता की कॉल रेकॉडिंग
घटना के वक़्त मोबाइल फोन पर पति शौकीन अपनी बीवी सुहाना को कर रहा है ब्रीफ
कॉल रेकॉडिंग, सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से खुली फ़रेबी दंपति की पोल
शौकीन द्वारा 16 नवंबर की घटना बताते हुए 17 नवंबर को खालापार थाने में दर्ज़ कराया था मुकदमा
इससे पहले भी इसी तरह से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना चुका है शातिर दम्पति
पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर आरोपियों को भेज दिया जेल
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर दी पूरे मामले की जानकारी
" "" "" "" "" "