देहरादून। कुमाऊं के धार्मिक पर्यटन स्थलों के दर्शन के लिए दिसंबर में कोलकाता और विशाखापत्तनम से मानसखंड भारत गौरव एक्सप्रेस पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और आइआरसीटीसी ने देवभूमि उत्तराखंड यात्रा टूर पैकेज लांच किया है।
आइआरसीटीसी पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु अपनी सीट बुक करा सकते हैं। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के पर्यटकों को इस टूर पैकेज लाभ मिल सकेगा। ट्रेन टनकपुर तक जाएगी, जहां से आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर यात्रियों के लिए पहाड़ के सफर, रहने-खाने आदि का इंतजाम करेंगे।

तीन से 13 दिसंबर तक चलेगी यात्रा

कोलकाता से शुरू होने वाली यात्रा तीन से 13 दिसंबर तक चलेगी, जबकि विशाखापत्तनम से होने वाली यात्रा 16 से 26 दिसंबर तक के लिए तय है। दोनों ट्रेनों से 300-300 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में यात्री बर्धमान, आसनसोल, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर और लखनऊ स्टेशन से भी बैठ सकते हैं। वहीं विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन में रायगदा, तीतलगढ़, रायपुर, उस्लापुर, कटनी, सतना, प्रयागराज और लखनऊ के यात्री भी ट्रेन पर सवार हो सकते हैं।
यात्रियों को एसी 3 टियर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, लेकिन अंदर का अनुभव एसी टू टियर जैसा मिलेगा, क्योंकि ऊपरी बर्थ को खोला नहीं जाएगा। टिकट बुकिंग को दो श्रेणी में बांटा गया है। स्टैंडर्ड के लिए 30,925 रुपये और डीलक्स के लिए 38,535 रुपये खर्च करने होंगे। 11 दिन और 10 रातों के टूर पैकेज में यात्रियों के रहने के साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था होगी।

यहां होगा यात्रियों का ठहराव

यात्री टनकपुर, चंपावत, चौकोड़ी और अल्मोड़ा में एक-एक रात ठहरेंगे, जबकि नैनीताल में दो रातें गुजारेंगे।

इन स्थलों के करेंगे दर्शन

  • नैनीताल : नैना देवी मंदिर
  • टनकपुर : पूर्णागिरी, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन।
  • चंपावत : बालेश्वर, टी गार्डन, मायावती आश्रम।
  • हाटकालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
  • जागेश्वर धाम
  • गोलू देवता मंदिर (चितई)
  • कैंची धाम (बाबा नीम करौली मंदिर)
  • कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर

जनवरी में गढ़वाल मंडल के पर्यटन स्थलों के लिए यात्रा पैकेज की योजना

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और आइआरसीटीसी की ओर से जनवरी में गढ़वाल मंडल के हरिद्वार, ऋषिकेश और टिहरी समेत अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज लांच करने की योजना बनाई गई है। जल्द ही इसे लांच किया जाएगा।

1,170 पर्यटक कर चुके हैं देवभूमि के दर्शन

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से होने वाली देवभूमि उत्तराखंड यात्रा के लिए टूर पैकेज के तहत अब तक 1,170 पर्यटक उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। 22 अप्रैल 2024 को पहली बार कुमाऊं के पर्यटन स्थलों के लिए पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी।

इसके बाद 22 मई को पुणे से ही दूसरी मानसखंड एक्सप्रेस चलाई गई। 20 जून को तमिलनाडु के मदुरई से गढ़वाल मंडल के तीर्थ स्थलों के लिए केदार-बद्री-कार्तिक ट्रेन चलाई गई थी। इसी प्रकार 22 अगस्त को कुमाऊं की यात्रा के लिए बेंगलुरु से मानसखंड एक्सप्रेस चलाई गई थी। वहीं तीन अक्टूबर को मुंबई से केदार-बद्री-कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस का संचालन किया गया था।

देवभूमि टूर पैकेज लांच, बुकिंग शुरू

  • 30,925 रुपये में है स्टैंडर्ड टूर पैकेज।
  • 38,535 रुपये में मिलेगी डीलक्स सुविधा।
  • 11 दिन-10 रातों के टूर पैकेज में यात्रियों के रहने, ब्रेकफास्ट व लंच-डिनर की भी व्यवस्था होगी। यह पैकेज प्रति व्‍यक्ति है। पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए भी पैकेज है।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *