सरधना के मोहल्ला गढ़ी खटीकान में एक बालक की हत्या उसकी मां ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर की
मेरठ के सरधना मे 11 साल के साहिल को उसी की माँ नसरीन व उसके दूसरे पति समीर ने मिलकर मार डाला। साहिल के पिता अनीस की मौत के बाद माँ ने दूसरे युवक से निकाह कर लिया था। नसरीन का अब तीसरे युवक से अफेयर था, जिसका बेटे साहिल को पता चल गया था। बदनामी के डर से माँ ने अपने दूसरे पति समीर संग मिलकर अपने जिगर के टुकड़े को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
साहिल के पिता अनीस की भी मिली थी लाश..
3 साल पहले नसरीन के पहले पति अनीस की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। तब सुसाइड मानकर केस बंद हो गया था। अब बेटे की हत्या का खुलासा हुआ तों अनीस की भी हत्या की चर्चा शुरू हो गई। अब नसरीन और समीर पकडे गए।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि फिलहाल मुकदमा दर्ज कर नसरीन और समीर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी बताए गए युवक के बारे में जांच की जा रही है।
" "" "" "" "" "