Exclusive big breaking news
आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बजाज शुगर मिल पर चला हंटर
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
सहारनपुर।नागल की बजाज शुगर मिल गंगनौली पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
एसडीएम देवबंद और तहसीलदार के नेतृत्व में बजाज शुगर मिल पर पहुंची थी प्रशासन की टीम
किसानों का 196 करोड रुपए गन्ना भुगतान न करने के चलते हुई कार्रवाई
भारी पुलिस बल के साथ शुगर मिल पर की गई छापामारी
प्रशासनिक टीम ने बजाज शुगर मिल का एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक समेत कई अधिकारियों के कार्यालय किए सीज
मिल के यूनिट हेड पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को देख हुए फरार
प्रशासन द्वारा बजाज शुगर मिल के काटी गई थी आरसी
क्षेत्र के किसान लंबे समय से कर रहे थे कार्रवाई की मांग
पुलिस टीम को मिलने आता देख फरार हो गए बजाज शुगर मिल के मुख्य प्रबंधक
यूनिट हेड की गिरफ्तारी करने पहुंची थी प्रशासन की टीम
आरसी के बाद अदालत ने दिए थे सख्त कार्रवाई के आदेश
खबर लिखे जाने तक प्रशासन की कार्रवाई जारी…..
" "" "" "" "" "