अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंगलवार मध्यरात्रि के बाद से आरंभ हो रही इस परिक्रमा से पहले पुलिस अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था देखी। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने परिक्रमा मार्ग के संवेदनशील स्थल मौदहा, घोसियाना, ककरही बाजार, गुप्तार घाट, नाका सहित अन्य स्थलों का ड्रोन से अवलोकन किया।

कैमरे से परिक्रमा मार्ग के आसपास स्थित मकानों की छतों एवं गलियों को देखा गया। चौदहकोसी परिक्रमा की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। मिश्रित जनसंख्या वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी के प्रबंध किए गए हैं। परिक्रमा को लेकर मंगलवार दोपहर से ही मालवाहक भारी वाहनों को जिले की सीमा से डायवर्ट कर दिया गया है। यह डायवर्जन बुधवार देर रात तक चलेगा।

बम निरोधक दस्ते से कराई गई चेकिंग

यातायात पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता संबंधी पत्रक भी अयोध्या आ रहे लोगों को वितरित किया गया। सुबह से शाम तक कई चरणों में बम निरोधक दस्ते से परिक्रमा मार्ग की चेकिंग कराई गई। अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए परिक्रमा मार्ग से सटी गलियों के मुहाने पर भी बैरिकेडिंग तथा पुलिस की तैनाती की गई है।

चौदह कोसी परिक्रमा पथ पर एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिसमें पीएसी के जवान भी शामिल हैं। डीआइजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसएसपी प्रशांत वर्मा ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परिक्रमा ड्यूटी से पूर्व सचेत किए गए अधिकारी

परिक्रमा शुरू होने से पहले ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को सचेत किया गया। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, डीआइजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा एवं एसपी सिटी मधुवन सिंह ने कार्तिक परिक्रमा मेला में ड्यूटी पर लगे सभी राजपत्रित अधिकारियों की गांधी सभागार में ब्रीफिंग की।

स्थानीय निवासियों से संपर्क कर स्थापित करें सौहार्द

मंडलायुक्त ने ड्यूटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचने तथा तैनाती क्षेत्र की सभी जानकारियां यथा-एंबुलेंस व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, खोया-पाया केंद्र, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी रखने का आह्वान किया। साथ ही सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से भी संपर्क कर उनसे सौहार्द स्थापित रखें।

तैयारियां करें सुनिश्चित

डीआइजी ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि किस स्थान पर किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा उसके लिए हमें पहले से क्या तैयारी करके रखनी है। उन्होंने कहा कि यह विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी स्थिति में भगदड़ न होने पाए तथा सभी श्रद्वालुओं का आवागमन सतत बना रहे।

अपनी ड्यूटी धर्म पालन के भाव से करें

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी धर्म पालन के भाव से करें और इसके लिए सभी में गर्व का भाव होना चाहिए। सभी अपनी तैनाती क्षेत्र का पूर्व से ही निरीक्षण कर समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य करें और संपूर्ण मेला समाप्ति तक अपनी तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहें। एसएसपी ने कहा कि अपने ड्यूटी स्थल परिक्रमा शुरू होने से पूर्व करें।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *