बुलंदशहर। स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई 13 वर्षीय किशोरी ने जिला महिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों भर्ती हैं। दुष्कर्म का आरोपित राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम का 75 वर्षीय सेवादार 24 अक्टूबर से जेल में बंद है। स्वजन दुष्कर्म पीड़ित बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
स्याना के एक गांव स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम में गांव का ही सेवादार 75 वर्षीय सोहनपाल सिंह गांव की दो बच्चियों को साइकिल सिखाने के बहाने बुलाता था। इसी बीच उसने बहला फुसलाकर उनके साथ आश्रम में दुष्कर्म किया। इनमें एक किशोरी 12 वर्ष और दूसरी 13 वर्षीय है।
दुष्कर्म का पता तब चला जब 13 वर्षीय किशोरी गर्भवती हुई। स्वजन की तहरीर पर 23 अक्टूबर 2024 को स्याना कोतवाली पुलिस ने आरोपित सेवादार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 24 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया और अदालत ने उसे जेल भेज दिया। इसके बाद दोनों किशोरियों का मेडिकल कराया गया। गर्भवती किशोरी को जिला महिला अस्पताल भेजा गया।

जिला स्तरीय कमेटी ने परीक्षण को भेजा

जिला स्तरीय कमेटी ने किशोरी के स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण किया। जिंदगी बचाने और गर्भपात कराने के लिए जिला स्तरीय कमेटी ने किशोरी को लखनऊ पीजीआइ भेज दिया। वहां राज्य स्तरीय कमेटी ने चेकअप कर गर्भपात कराने या प्रसव कराने पर विचार किया। इसमें कई दिन लग गए। जांच में किशोरी 28 सप्ताह की गर्भवती मिली।

किशाेरी का कराया गया था चेकअप

लखनऊ से 10 नवंबर को बच्ची को वापस जिला महिला अस्पताल भेजा गया। यहां चेकअप और निगरानी के लिए कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल की तीन महिला चिकित्सकों का पैनल बनाया गया। 16 नवंबर को बच्ची का प्रसव कराया गया। किशोरी ने बेटी को जन्म दिया।

जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अजय पटेल का कहना है कि जच्चा और बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर हैं और भर्ती हैं। स्याना कोतवाली प्रभारी पीसी शर्मा का कहना है कि आरोपित सोहनपाल जिला कारागार में बंद है।

युवक ने किया कक्षा सात की छात्रा के साथ दुष्कर्म

युवक ने सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि वह कक्षा सात की छात्रा है। विगत शनिवार रात को वह अपने घर पर अकेली थी। उसके पापा नोएडा रहते हैं और उसकी माता व भाई खेत पर पानी लगाने के लिए गए थे।

छात्रा ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई

आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी एक युवक दीवार कूदकर उनके घर में घुस आया। जिसके बाद वह छात्रा का जबरदस्ती अपने घर पर ले गया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद आरोपित छात्रा को उसके घर छोड़कर फरार हो गया। खेत से आने पर पीड़ित छात्रा ने अपने भाई और माता को आपबीती सुनाई। मामले में पीड़ित छात्रा ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *