कौशाम्बी/ प्रशान्त कुमार मिश्रा
कड़ा के कुबरी घाट में आयोजित हुई भव्य आरती पूजा
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के कड़ा कुबरी घाट पर रविवार को जय मां गंगे तीर्थ पुरोहित उत्थान सेवा समिति द्वारा कड़ा के कुबरी घाट में भव्य आरती पूजा व 1100 दीपो का दान किया गया और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।यह गंगा पूजा प्रतिवर्ष इस समिति द्वारा आयोजित किया जाता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केसरवानी,ब्रम्हाण चेतना मंच के संस्थापक भगवती प्रसाद त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी अतुल पांडेय, राष्टीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष यशराज मिश्रा, महामंत्री अनुराग भट्ट,कडा ब्लाक अध्यक्ष अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, राकेश पाण्डेय,महामंत्री मानसिंह मौर्य, ललित पांडेय,पवन त्रिपाठी,नंद किशोर त्रिपाठी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
प्रशान्त कुमार मिश्रा/राजसत्ता पोस्ट
9450391390
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "