किसान आत्महत्या करने को
हुई है मजबूर

किसानों की भूमि नहीं होने देंगे नीलम
विकास शर्मा

 

मुज़फ्फरनगर/ चरथावल भूमि विकास बैंक द्वारा करीब तीन दर्जन किसानों के भूमि नीलामी का नोटिस में अखबारों के माध्यम से खबर परसाई की है जिससे किसान काफी परेशान हो गए हैं किसानों का कहना है कि हमारा तो जो लोन था वह माफी के अंतर्गत आया था लेकिन भूमि विकास बैंक द्वारा80 हजार रुपए से 6 लाख रुपए कर देने पर और नोटिस देने पर किसानों की मानसिक स्थिति खराब हुई है भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने बैंक को चेताया है कि अगर किसी भी किसान की जमीन नीलाम करने का प्रयास किया तो

जिले में एक बड़ा आंदोलन होगा जल्दी भूमि विकास बैंक के घेराव होगा किसी भी किसान की भूमि नीलम नहीं होने देंगे किसानों के जितना पैसा मिलन पर बकाया है किसी भी किसान को ब्याज नहीं मिलता और किस पर अगर कोई लोन है उसे पर अनाज सामान ब्याज लगाकर 6 गुना रकम वसूलने का बैंक काम कर रहे हैं हम ऐसा हरगिज नहीं होने देगे किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है और बैंक अपनी है हटधर्मिता दिखा रहे हैं

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *