इस दौरान आ रही एक मालगाड़ी को भी रोका गया और रेलकर्मियों ने तत्काल सरसावा रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेंड्रोल क्लिप कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
आरपीएफ कर रही मामले की छानबीन
आरपीएफ इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि पेंड्रोल क्लिप कब्जे में ले ली गई हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, देर रात शहाजहांपुर चौकी इंचार्ज ललित चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।ट्रेन में लूट करने वालों का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
सहारनपुर। जनसेवा एक्सप्रेस में यात्रियों से हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के करीब 36 घंटे गुजरने के बावजूद पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जीआरपी ने विवेचना को जगाधरी ट्रांसफर कर दिया है।
बता दें कि बुधवार दोपहर अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही जनसेवा एक्सप्रेस के जगाधरी स्टेशन से रवाना होने के बाद चार बदमाशों ने दो महिलाओं सहित करीब दर्जनभर यात्रियों से मारपीट व चाकूबाजी कर लाखों रुपये की नकदी व मोबाइल लूट लिए थे।
बदमाशों के हमले में बिहार के चार यात्री घायल हो गए थे। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को उपचार देने के बाद जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। साथ ही यात्रियों को बिहार रवाना कर दिया गया था। घटना के बाद से ही जीआरपी ने मामले से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया था। मामला जगाधरी जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। इस बारे में एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला का कहना है कि घटना चूंकि हरियाणा के जगाधरी क्षेत्र की है, इसलिए रिपोर्ट जगाधरी थाने को भेज दी गई है। वैसे बदमाशों की तलाश की जा रही है।