रुदौली (अयोध्या)। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में मेदांता अस्पताल लखनऊ के लैब टेक्नीशियन व दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर लखनऊ से अयोध्या दर्शन को जा रहे थे। वहीं, ट्रैवलर के 15 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर भेलसर चौकी के नवीन मंडी कुढासादात के पास दुर्घटना शुक्रवार को भोर में लगभग पांच बजे हुई। कुढासादात के पास रुदौली नगर जाने के लिए कट बना है। इस कट पर तेज रफ्तार ट्रक अयोध्या जाने के लिए मुड़ रहा था। तभी लखनऊ की तरफ से आ रही यात्रियों से भरी ट्रैवलर ने ट्रक में टक्कर मार दी।
ट्रैवलर कानपुर से गोरखपुर बारात लेकर जा रही थी। इसमें बैठे 15 लोग घायल हो गए। ट्रक में ट्रैवलर के टकराने के बाद लखनऊ से अयोध्या जा रही कार टकरा गई। कार की ट्रक व ट्रैवलर में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। हाइवे पर एक घंटे तक जाम लग गया। दोनों लेन पर भीषण जाम लग गया। दुर्घटना की शिकार तीनों वाहनों को पुलिस ने क्रेन से हटाकर यातायात को शुरू कराया।
भेलसर चौकी प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि कार में चार युवतियां सहित पांच लोग सवार थे। सभी मेदांता अस्पताल में कार्यरत हैं और अयोध्या दर्शन को जा रहे थे। लैब टेक्नीशियन देवरिया के रामपुर कारखाना के ग्राम सेमरी निवासी डा. मो. हुसैन कार चला रहे थे। हादसे में कार सवार 30 वर्षीय डा. हुसैन, कन्नौज के मिरवन मढ़हा उमरदा निवासी धर्मवीर की 26 वर्षीय पुत्री रचना व कन्नौज के लोहागढ़ के राकेश की 25 वर्षीय पुत्री उपासना सिंह की मौके पर मौत हो गयी।

दो युवत‍ियों की हालत गंभीर

कार में सवार 30 वर्षीय नीतू व 26 वर्षीय स्नेहा की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों का इलाज दर्शननगर स्थित मेडिकल कालेज में चल रहा है। हादसे में ट्रैवलर सवार सुनील जायसवाल, संदीप जायसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी, श्रुति, गरिमा, रीना, रणधीर सिंह, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, मीना देवी व पीहू घायल है। ट्रैवलर के यात्रियों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य को रवाना किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *