गुरुग्राम। जेल से बाहर आने के बाद कौशल गैंग को संचालित करने के लिए मनीषा द्वारा होटल संचालकों, शराब व सट्टा कारोबारियों से वसूली गई रंगदारी की रकम की बरामदगी के लिए अब गुरुग्राम पुलिस जुट गई है।
वहीं, रिमांड के तीसरे दिन बुधवार को मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम लेडी डॉन मनीषा को राजस्थान ले गई। माना जा रहा है कि मनीशा रिमांड पर अभी और बड़े राज खोल सकती है।

विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर सौरभ गाडौली की ले रही थी मदद

खांडसा मंडी में रंगदारी वसूलने के मामले में फरवरी 2024 में भोंडसी जेल से बाहर आने के बाद कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी फिर से कौशल गैंग को सक्रिय करने में जुटी थी। इसमें वह अपने भाई विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर सौरभ गाडौली की मदद ले रही थी। उसने कई होटल संचालकों, शराब और सट्टा कारोबारियों से कौशल के नाम पर रंगदारी वसूली।

मनीषा के निशाने पर रहते थे होटल संचालक

इसके निशाने पर हरियाणा, राजस्थान के कई होटल संचालक रहे। रंगदारी नहीं देने पर पंजाब से शूटर बुलाकर होटल हाईवे किंग्स पर फायरिंग भी कराई। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि गिरोह संचालन के दौरान पुलिस से छिपने के लिए उसने राजस्थान के जयपुर समेत कई अन्य जिलों में भी किराए से घर लिए।

फ्लैटों में छिपाकर रखी थी रंगदारी से वसूली गई रकम

पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि रंगदारी से वसूली गई रकम इसने इन्हीं फ्लैटों में छिपाकर रखी थी। गुरुग्राम पुलिस कौशल गैंग को पूरी तरह खत्म करने के लिए उसकी वित्तीय रूप से कमर तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसलिए रिमांड के दौरान पैसों की बरामदगी करने के लिए मनीषा को राजस्थान लेकर गई।

सामने आया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से शिवसेना के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह यादव से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रोहित गोदारा नाम के गैंगस्टर ने फोन कर उनसे कारोबार में हिस्सा मांगा। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

यूनाइटेड किंगडम के नंबर से आई थी वाट्सएप कॉल

साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह यादव ने कहा कि उनके पास 11 नवंबर को यूनाइटेड किंगडम के नंबर से वाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *