हिसार। लगातार दूसरे दिन बुधवार को हरियाणा स्माग की आगोश में रहा। प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया कि देश के 26 प्रदूषित शहरों में शामिल प्रदेश के नौ शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार कर गया।

भिवानी में सबसे ज्यादा प्रदूषण

देश में और हरियाणा में भिवानी में सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। 87 एक्यूआई होने पर फतेहाबाद की हवा सबसे साफ रही। दिल्ली और बिहार के हाजीपुर में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि दो दिन बाद उत्तर-पश्चिम से हवा का बहाव होने लगेगा तो उत्तर के मैदानी इलाकों का तापमान भी गिरेगा।

3-4 दिनों में और नीचे आएगा तापमान

अगले तीन-चार दिनों में तापमान और नीचे जाएगा। निजी एजेंसी स्काइमेट के अनुसार दिल्ली की ओर आने वाली हवा की रफ्तार बहुत धीमी है। इसके चलते प्रदूषण का स्तर भी बना हुआ है। स्काइमेट के प्रवक्ता महेश पलावत का मानना है कि 16 नवंबर के बाद आसमान साफ होगा। तभी प्रदूषण में कमी आएगी।

इन जगहों की हवा भी खराब

देश में हरियाणा के अलावा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के शहरों की हवा सबसे ज्यादा खराब हुई है। इसमें हरियाणा के नौ शहर शामिल हैं तो उत्तर प्रदेश के सात शहरों का एक्यूआई 300 पार कर गया है।

इसके अलावा बिहार के चार शहर, राजस्थान और पंजाब के दो-दो शहर व मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश का एक-एक शहर शामिल है।

लोगों को घर में रहने की सलाह

दो दिन से स्मॉग अधिक होने के कारण लोग ज्यादा परेशान हो गए है। बीमार लोगों को डॉक्टरों ने घर में ही रहने की सलाह दी है। मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए कहा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों ने बताया कि आने वाले दिनों में हवा तेज गति से चलने की संभावना है। इससे स्मॉग छट सकता है। इससे तापमान में गिरावट की संभावना बन सकती है।

यह है हरियाणा शहरों की स्थिति

शहर AQI
पानीपत 370
भिवानी 375
सोनीपत 338
जींद 321
धारूहेड़ा 312
गुरुग्राम 312
चरखी दादरी 307
बल्लभगढ़ 307
रोहतक 303
अंबाला 284
बहादुरगढ़ 285
फरीदाबाद 262
फतेहाबाद 87
हिसार 277
कैथल 221
करनाल 236
कुरुक्षेत्र 264
मानेसर 274
नारनौल 124
पलवल 134
पंचकूला 295
सिरसा 259
यमुनानगर 254

स्मॉग ने रोका बरात का रास्ता

स्मॉग ने मंगलवार रात बरात का रास्ता रोक लिया। कैथल निवासी दूल्हा आदित्य व बराती गाड़ी में सवार होकर चलते तो दृश्यता 10 मीटर से भी कम होने पर गाड़ियां आगे नहीं चल पाई। तितरम मोड़ के पास सड़क किनारे गाड़ियां रोककर बराती सोच ही रहे थे कि तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ रोडवेज बस आती दिखाई दी।

बरातियों ने बस रुकवाई। दूल्हा व आठ बराती टिकट लेकर बस में सफर कर जींद के सफीदों रोड पर सैफरोन होटल पहुंचे। चालक-परिचालक का आभार जताते हुए सवारियों समेत शादी में शामिल होने का आग्रह किया। सभी ने बरातियों को बधाई दी और अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *