आधी रात डेढ़ बजे तक शहर भर में छापे
बीयर बार व पब के विरुद्ध भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश
उप जिलाधिकारी सदर ने किशननगर में रात 11:22 बजे तक खुले एक बार को बंद किया। जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को भी राजपुर रोड व चकराता रोड पर एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुला होने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी सविन बंसल ने रात 11 बजे बाद संचालित बीयर बार व पब के विरुद्ध भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बस दुर्घटना के घायल राहुल भदोला के निधन पर शोक जताया
देहरादून : सल्ट महादेव बस दुर्घटना के घायल राहुल भदोला के निधन पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संघ के केंद्रीय संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने गहरा शोक जताया और अंत्येष्टि में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नैनीडांडा विकासखंड के सल्ट महादेव त्रिप्पणी घाट पर मंगलवार को मरचूला बस दुर्घटना के घायल युवा राहुल भदोला की अंत्येष्टि की गई। जिसमें गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शामिल हुए।
राज्य आंदोलनकारी संघ के केंद्रीय संरक्षक एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राहुल एक युवा उभरता हुआ नौजवान को इस बस दुर्घटना ने उसे लील दिया। उन्होंने राहुल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर जितेंद्र गौड़, केवल सोलकी, सोहन लाल रणकोटी, रमेश पोखरियाल आदि मौजूद रहे।