बांटने वाले भी वही है काटने वाले भी वही है-इकरा हसन

मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के चुनाव प्रचार में आज कैराना सांसद इकरा हसन भी पहुंची थी।

जहां उन्होंने नगला बुजुर्ग गांव में एक जनसभा को संबोधित किया था इस दौरान जहां मीडिया से बात करते हुए इकरा हसन ने एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के द्वारा उनको लेकर दिए गए पोस्टर गर्ल वाले बयान पर दो टूक में कहा कि बेबुनियाद वाले बयान पर हम कोई रिएक्शन नहीं देंगे।

साथ ही इकरा हसन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये बटोगे तो कटोगे के बयान पर कहा कि बांटने वाले भी वही है और काटने वाले भी वही हैं ऐसे लोगों को सिर्फ नफरत की बात फैलानी आती है हम जोड़ने की और प्यार की बात करते हैं और प्यार से हम सबको जोड़ेंगे।

वही मीडिया से बात करते हुए इकरा हसन ने कहा देखिए हमारी पार्टी यूपी में चुनाव है 9 सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और हर जगह मजबूती से हमारी पार्टी चुनाव लड़ने का काम कर रही है पी डी ए का जो नारा था उसको बुलंद करने का का हम लोग प्रयास कर रहे हैं और हमें पुरी उम्मीद है कि 9 की 9 सीटे समाजवादी पार्टी के खाते में जाएगी बेबुनियाद बातों पर हम कोई रिएक्शन नहीं देंगे देखिए बांटने वाले भी वही है काटने वाले भी वही है ऐसे लोगों को सिर्फ नफरत की बात फैलानी आती है हम जोड़ने के बात करते हैं प्यार की बात करते हैं और वह और हम प्यार से सबको जोड़ेंगे

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *