बड़ी धूमधाम से मनाया गया गुर्जर छात्रावास का वार्षिकोत्सव

मुजफ्फरनगर: रामपुर तिराहे पर स्थित राजेश पायलट युवा कल्याण केन्द्र के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिकोत्सव में गुर्जर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान प्राप्त कर समाज का नाम रोशन करने वाली अनेक प्रतिभाओं का सम्मान कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए देश की तरक्की में योगदान देने का आह्वान किया गया।
रामपुर तिराहे पर स्थित स्वामी कल्याण देव युवा समिति द्वारा संचालित राजेश पायलट युवा कल्याण केन्द्र ( गुर्जर छात्रावास ) के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली गुर्जर समाज की सैकड़ों प्रतिभाओं को समाज के वरिष्ठ और विद्वजनों द्वारा सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उच्च पदों पर आसीन हुए प्रतिभावान युवाओं के साथ साथ, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर , व्यवसायिक पाठ्यक्रमोंतथा खेलकूद में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों के साथ साथ सरकारी संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले युवाओं और विभिन सरकारी नौकरियों में चयनित होकर देश की सेवा में आगे बढ़ रहे युवाओं, खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। गुर्जर समाज के वयोवृद्ध और विद्वजनों ने समाज के युवाओं को दिशा निर्देशित करते हुए समाज में बसी कुरीतियों को दूर करके शिक्षा प्राप्त कर खुद के, समाज के और देश के चहुंमुखी विकास में अपना सर्वस्व योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने सभी युवाओं को जीवन में सफलता के लिए उत्कृष्ट शिक्षा, अनुशासन के साथ समय प्रबंधन, सतत मेहनत का मूल मंत्र दिया तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चो को संस्कारपरक और अनुशासित शिक्षा देने का आह्वान किया । वरिष्ठ समाजसेवी एवं नोएडा के समृद्ध उद्योगपति अशोक पंवार ने सभी अभिभावकों को अपने सभी बच्चों पर बहुत अधिक ध्यान रखने का आह्वान किया तथा शिक्षा कार्यक्रमों में तन मन धन से योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को कृषि की और भी ध्यान देने और वैज्ञानिक विधि से खेती बाड़ी के लिए नई तकनीक सीखने के लिए भी आहवान किया । संस्था संरक्षक एवं पूर्व राज्यमंत्री चौधरी सूरत सिंह वर्मा ने आज के बदलते परिवेश में बच्चो को अपने लक्ष्य की और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने को कहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कलमसिंह, रामपाल सिंह ने किया। इस शुभ अवसर पर राजेश पायलट युवा कल्याण केन्द्र के परिसर में कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों द्वारा मिहिरभोज सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। गुर्जर सद्भावना द्वार का उद्घाटन रामपाल सिंह और अभिषेक चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व आई.ए.एस. चौ रामशरण सिंह जी ने घोषणा की कि इस सामुदायिक भवन से प्राप्त आय से प्रतिभाशाली छात्रों की आर्थिक सहायता का मार्ग प्रशस्त होगा । संस्था उपाध्यक्ष रामपाल सिंह ने सामुदायिक भवन में सहयोग करने वाले समाज के सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।


इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि कैलाश खारी, प्रो राजवीर सिंह, धर्मवीर जी, प्रो गुलाब सिंह, आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर समाज के नवयुवकों को प्रेरित किया
कार्यक्रम में वेदपाल, पुष्पेंद्र, सुरेश कुमार, डॉ. संदीप, ओ. पी. चौहान, मदनपाल सिंह, अंकुर भाटी, नबाब सिंह, बालकराम, सत्यपाल, विनोद, देवी सिंह आदि ने सहयोग किया।
इस अवसर पर मास्टर महकार सिंह, मास्टर ऋषिपाल, संसार सिंह, डॉ रणवीर सिंह, चैनपाल, डॉ राजेश्वर, राजीव कुमार, अनिल प्रधान, जयपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह आर्य, संदीप सिंह, ध्यान सिंह, मनोज कुमार, राजेंद्र, इच्छाराम, जयकरण सिंह, तथा जनपद एवं बाहर से सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *