अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर: शाहपुर में दर्दनाक हादसा, बिजली करंट से ट्रेक्टर सवार दो जिंदा जले
शाहपुर के गांव धनायन व मुबारिकपुर के बीच 33 हजार की लाइन गन्नो से भरे ट्राले में टकराई, ट्रेक्टर चालक राजू 35 वर्षीय व सहायक अजय 22 वर्षीय निवासी चांदपुर की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गयी। करंट से ट्रेक्टर व ट्राली के टायर जलकर नष्ट हो गए। सैंकड़ो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया। मृतक ट्रेक्टर ट्राले से मुबारिकपुर गन्ना सेंटर से मंसूरपुर मिल में गन्ना लेकर जा रहे थे। मंसूरपुर शुगर मिल व बिजली विभाग से मृतको के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए देर रात तक हंगामा जारी। एसडीएम बुढाना राजकुमार, सीओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह व थाना प्रभारी सुनील कसाना पुलिस बल के साथ मौके पर है।
बताया जाता है कि मृतक राजू ने चंद दिनों पहले ही नया ट्रेक्टर लिया था जिससे आज मिल चलने के पहले ही दिन पहला ट्राला लेकर देर रात चले थे। कई वर्षों से गन्ने धुलाई का कार्य करते है गत वर्ष भी इन्ही के ट्रेक्टर ट्राले में कार घुस गई थी। इस वर्ष मिल प्रशासन के कहने पर नया ट्रेक्टर लिया था।
फायर बिग्रेड ने मोके पर,फायरमेन भानु त्यागी जीतेन्द्र कुमार व पूरी टीम ने आग पर काबू पाया।
" "" "" "" "" "