मुज़फ्फरनगर,लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता तज़कीर मुशीर ने मीडिया के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि गाजियाबाद की ज़िला अदालत में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना बेहद शर्मनाक है| ऐसी घटनाओं से बार व बेंच के बीच लगातार दूरियां बढ़ती जा रही हैं गाजियाबाद के ज़िला जज व सभी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जाना चाहिए| वर्तमान में समाज के गरीब तबके के लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है अधिवक्ताओं के बिना न्यायिक तंत्र अधूरा है| उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि अधिवक्ता संरक्षण क़ानून लागू किया जाए जिससे वकीलों के जान-माल की हानि में सहयोग मिले और और अधिवक्ता व उनके परिवार वालों को पूर्ण सुरक्षा मिल सके|
अन्त में उन्होने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए अधिवक्ता पूर्णतया लामबंद हो चुके हैं हर कीमत पर दोषियों को उनके किए की सजा अधिवक्ता समाज दिला कर रहेगा|
तज़कीर मुशीर एडवोकेट
चैंबर नंबर—- F-1-10, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने
ज़िला बार संघ, मुजफ्फरनगर