उत्तराखंड/उत्तरकाशी
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट 2 नवम्बर को अन्नकूट के पावन पर्व पर अपराह्न 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

गंगोत्री धाम के रावल सुधांशु सेमवाल जी के साथ राजसत्ता पोस्ट के संपादक अनुज त्यागी

गंगोत्री धाम रावल सुधांशु सेमवाल जी के साथ अनुज त्यागी रविकांत त्यागी व विशाल राणा

गंगोत्री धाम में उपस्थित देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर गंगा जी की उत्सव मूर्ति के निर्वाण दर्शन कर अभिषेक पूजा में भाग लिया। कपाटबंद के बाद हर- हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर परम्परानुसार मुखीमठ मुखवा गांव के लिए प्रस्थान करवाया गया। सभी पुजारियों तीर्थ पुरोहितों की आगवानी में गंगा जी की डोली यात्रा लोक वाद्य यंत्रों आर्मी बैंड की धुनों के साथ रवाना हुई। डोली यात्रा रात्रि में चंडी देवी मंदिर मार्कण्डेय पुरी में प्रवास करेगी। रविवार को समेश्वर देवता की आगवानी में भैयादूज के पर्व पर गंगा जी की डोली यात्रा मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी। जहां पर उत्सव प्रतिमा को शीतकाल के लिए गंगा मंदिर में विराजमान किया जाएगा। शीतकाल में श्रद्धालु मुखवा मुखीमठ स्थित गंगा मंदिर में गंगा जी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगें।

गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, एसडीएम मुकेश चंद रमोला, मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानन्द सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, रावल सुधांशु सेमवाल, हरीश सेमवाल,श्रीमती आरती सुधांशु सेमवाल सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।

जय श्री गंगे 🙏

 

अनुज त्यागी,राजसत्ता पोस्ट

8171660000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *