जय बाबा केदार..
देहरादून,रुद्रप्रयाग- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सनातन संस्कृति की महानता के प्रतीक, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व मंगल हेतु प्रार्थना की। इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों व सम्मानित पुरोहितगणों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।
सीएम धामी ने कहा इस वर्ष आई आपदा के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के फलस्वरुप केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र भी मौजूद रहे,
बता दे इस साल 2024 में केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर यानी भाई दूज के दिन सुबह 8:30 बजे बंद होंगे. केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद, भगवान केदारनाथ की चल-विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ की ओर चली जाएगी. अगले छह महीनों तक, केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे और इस दौरान भगवान केदारनाथ की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर में की जाएगी।
" "" "" "" "" "