रोहिणी बलास्ट से जुड़े हो सकते हैं तार
दिल्ली में 2 चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद
पालिका बाजार से 2 चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद
पुलिस ने दुकान के मालिक रवि माथुर को किया गिरफ्तार
पकड़े गए जैमर की क्षमता 50 मीटर है
दुकानदार के पास जैमर का कोई दस्तावेज नहीं मिला
रवि ने बताया कि वह ये जैमर लाजपत राय मार्केट से 25 हजार रुपये में लाया था और इसे ऊंचे दाम में बेचना चाह रहा था।
दिल्ली में मोबाइल जैमर मिलने से अलर्ट
मोबाइल जैमर मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दिवाली से पहले मोबाइल जैमर मिलने को लेकर अलर्ट
जानकारी के मुताबिक इस तरह के जैमर बेचने के लिए लाइसेंस और जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है
लेकिन दुकानदार के पास कोई दस्तावेज नहीं थे. इसे बेचने के लिए कैबिनेट सेक्रेट्रिएट ने गाइडलाइंस बनाई हुई हैं.
राजसत्ता पोस्ट
" "" "" "" "" "