महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज की एक एक भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हो रही है-डॉ उदिता त्यागी

संयुक्त हिन्दू मोर्चा ने बुढ़ाना में उपद्रवियों पर कार्यवाही के लिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

आज यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महामंत्री डॉ उदिता त्यागी जी ने संयुक्त हिन्दू मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भिजवाया।ज्ञापन देने वालो में डॉ उदिता त्यागी के साथ संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संयोजक मनोज सैनी तथा प्रवीण जैन,रामपाल,डॉ० योगिन्द्र शर्मा,कुमार शर्मा,पकज भारद्वाज,बिट्टू सिखेडा,अक्षय शर्मा,लोकेश सैनी,रविन्द्र नायक,राजू सैनी,बसंत कश्यप,राजेश कश्यप,राधेश्याम विश्वकर्मा,सालू सैनी,पवन राणा,संदीप पुण्डीर अरविन्द सैनी,गुरु गोहर बाल्मीकी,सुरेन्द्र मित्तल,हिमांशु सैनी,सतेन्द्र सैनी,कमलदीप,पंकज कृष्ण शास्त्री,भारत राजपूत,विकास अग्रवाल,गंगेश चौधरी,संदीप जिंदल,भारत खोखर,यति अभयानन्द गिरी,यति असीमानन्द गिरी,चन्द्रगुप्त कुमार,कृष्ण वल्लभ भारद्वाज,अंकित नागर,सनोज शास्त्री,अंकुर जावला,रैंचों यादव आदि सम्मिलित थे।
यह ज्ञापन 19 अक्टूबर की रात को बुढ़ाना कस्बे में उपद्रव करने वाले इस्लामिक जिहादियों पर उचित कार्यवाही के लिये दिया गया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉ उदिता त्यागी जी ने कहा कि पूरे भारत मे इस्लामिक जिहादियों के कारनामों ने यह सिद्ध कर दिया है कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज की एक एक बात बिल्कुल सत्य है और अगर अब हिन्दुओ को जीवित रहना है तो महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज की बात को मानना ही पड़ेगा।
डॉ उदिता त्यागी ने पत्रकारों के माध्यम से हिन्दुओ को ज्यादा बच्चे पैदा करने और परिवार को मजबूत और शक्तिशाली बनाने का भी आह्वान किया।
संयुक्त हिन्दू मोर्चा के तत्वाधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि विगत 19 अक्टूबर 2024 की रात को मुज़फ्फरनगर जिले के बुढाना कस्बे में एक फेसबुक पोस्ट का बहाना बना कर जिस तरह हजारों की संख्या में इस्लामिक कट्टरपंथी उपद्रवियों ने भयंकर उत्पात मचाया,वह सभ्य समाज के लिये बहुत ही भयभीत करने वाला अपराध है।छोटी छोटी बातों का बहाना बना कर इस तरह की घटनाएं जगह जगह की जा रही हैं।ये किसी बहुत बड़े षड्यंत्र की ओर संकेत कर रही हैं।जो जनसमूह अपनी उतपत्ति से ही दूसरे जनसमूहों के मठ मन्दिरो को तोड़ते हुए और दूसरे जसनसमुहो के भगवानो और देवी देवताओं का अपमान करते रहा हो,उसका किसी दूसरे पर ईशनिंदा का आरोप लगाना एक मूर्खतापूर्ण बहाना मात्र है।ऐसे में इन घटनाओं की सच्चाई सभ्य समाज के समक्ष लाना और उसका ठीक से उपचार करना ये शासन का दायित्व हैं।
ज्ञापन में यह भी लिखा कि हम सबका सौभाग्य है कि वर्तमान में आप एक समाज के रक्षक के रूप में मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं।हम सबका आपसे करबद्ध अनुरोध है कि इस तरह की घटनाओ की सही प्रकार से जांच करवा कर अपराधियों को उचित दंड की व्यवस्था करने की कृपा करें।
हम सबका यह भी निवेदन है कि बुढ़ाना प्रकरण में अनावश्यक रूप से जेल भेजे गए युवक अखिल त्यागी को भी नियमानुसार रिहा करने का आदेश पुलिस के अधिकारियों को देने की कृपा करें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *