मुज़फ्फरनगर,शुक्रताल में आयोजित गुर्जर समागम कार्यक्रम के सफल होने पर खतौली में राष्ट्रीय गुर्जर महासभा भारत द्वारा धन्यवाद सभा आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर जी ने समाज के प्रगति व दिशा को सुधारने पर चर्चा की जिससे हमारे समाज की स्थिति मजबूत हो सभी राजनैतिक पार्टी हमारे समाज का उपयोग मात्र वोट बैंक की तरह करती हैं। और जिस मान सम्मान के हकदार है वह हमारे समाज को नहीं दे पाती है। अतः हमें इन विशेष बिंदुओं पर मिलकर बातचीत करनी चाहिए जिन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व सभी सम्मानित लोगों ने भी अपने विचार रखें। पूरे समाज ने अध्यक्ष जी को आश्वासन दिया है, कि हम अपने स्वाभिमान को कम नहीं होने देंगे सर्वप्रथम हमारे लिए समाज है ना कि व्यक्तिगत स्वार्थ।

इस बैठक का आयोजन जिला मंत्री चौ. सोनू गुर्जर ग्राम लिसोड़ा खतौली में हुआ इसमें समाज के सभी बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे चौ. ओमपाल सिंह आर्य टिटोडा राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. अजय पाल सिंह गुर्जर चांदसमंद, चौ. कृष्ण पाल प्रधान अंतवाड़ा, चौधरी जितेंद्र नेताजी पाल, चौधरी राजेंद्र मुखिया मुख्य अतिथि , चौ. हरेंद्र सिंह गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष चौ. राहुल गुर्जर पीपलेहड़ा, चौधरी प्रदीप गुर्जर राष्ट्रीय संगठन मंत्री, चौधरी प्रवीण गुर्जर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, चौ. राजेंद्र प्रधान जी मंतौडी, चौ. सतपाल सिंह लिसोडा, चौधरी पवन गुर्जर डांसरी, चौ. सनतरपाल प्रधान जी पीपलहेड़ा, चौ. विनय कुमार गुर्जर, चौ.शक्ति गुर्जर खेड़ा चौगावां आदि लोग मौजूद रहें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *