नई दिल्ली। इग्नू दिसंबर टर्म-एंड एग्जाम रजिस्ट्रेशन के संबंध में अहम सूचना है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने इस सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 20 अक्टूबर, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान उम्मीदवारों को कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ओडीएल और ऑनलाइन दोनों प्रोगाम के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
हालांकि, आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद कैंडिडेट्स को 1100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच परीक्षा फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाएगा। ऐेस में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे लेट फीस से बचने के लिए समय पर अप्लाई कर दें। फॉर्म भरने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। बता दें कि पहले यह समय सीमा 16 अक्टूबर थी जिसे अब 20 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।