नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट रोक दिया गया है। रिजल्ट हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते रुका है। इससे पहले एमपीपीएससी की ओर से वर्ष 2022 भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीखों का एलान भी नहीं किया गया है। ऐसे में इन भर्तियों में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का करियर अधर में लटक गया है। वे न ही नयी भर्ती में भाग ले पा रहे हैं और न ही पुरानी भर्तियों का परिणाम जान पा रहे हैं।
साढ़े 5 साल में 3 भर्तियों की मेरिट सूची हो सकी जारी
आपको बता दें कि एमपीपीएससी की ओर से पिछले साढ़े 5 वर्ष में 6 भर्तियों का आयोजन किया जा चुका है। इन सभी भर्तियों को मिलाकर कुल 1920 पद भरे जाने थे लेकिन केवल 1120 उम्मीदवारों की ही अभी तक नियुक्ति हो पाई है। 800 पद अभी भी अधर में लटके हुए हैं। एमपीपीएससी की पिछली 6 भर्तियों में केवल राज्य सेवा परीक्षा 2019, 2020 और 2021 का परिणाम ही जारी कर सका है।