कैथल। दशहरे के दिन पूजा के लिए जिस ऑल्टो कार में गांव डीग का कर्मजीत अपनी मां, पत्नी, बेटियों, भाभी व भतीजियों को लेकर निकला था, वह उसने 20 दिन पहले ही खरीदी थी। पांच सवारियों की क्षमता वाली कार में नौ स्वजन को बैठा लिया। आगे वाली दो सीटों पर तीन और बाकी छह सदस्य पीछे वाली सीटों पर बैठे थे।
कड़ी मशक्कत के बाद कार को निकाला गया बाहर
मोड़ पर वाहन की टक्कर के बाद कर्मजीत नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी। कर्मजीत कार से बाहर गिर गया। कार को 30 से 40 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। अब घर में कर्मजीत, कर्मजीत का भाई प्रवीन और कर्मजीत का बेटा लवप्रीत ही रह गए हैं।